ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बीसीसीआई करने जा रहा है बड़ा बदलाव? नागपुर में मिले संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)
नागपुर: बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की एंट्री का ऐलान कर दिया। वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद हुई है। वरुण ने पांच मैच की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए और करियर में पहली बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम करने में सफल हुए। वरुण को टीम मैनेजमेंट ने इस प्रदर्शन का ईनाम वनडे टीम में एंट्री के रूप में दिया। वरुण को नागपुर में खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे में एकदिवसीय डेब्यू कर सकते हैं।
तीन साल बाद की है धमाकेदार वापसी
आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी के बाद वरुण टीम इंडिया में टी20 टीम में तीन साल लंबे अंतराल के बाद वापसी करने में सफल रहे थे। वरुण ने टीम इंडिया में वापसी करने के बाद कहर बरपा दिया। उन्होंने 12 मैच में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। केवल बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में उनकी झोली खाली रही लेकिन उसके अलावा अन्य मैचों में वो कम से कम दो विकेट हर मैच में अपने नाम करने में सफल रहे।
ऐसा रहा है वरुण का टी20 करियर
वरुण ने अबतक टी20 करियर में खेले 18 मैच की 18 पारियों में 33 विकेट 14.57 के औसत औक 7.07 की शानदार इकोनॉमी से अपने नाम किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में तो अंग्रेज बल्लेबाज वरुण की फिरकी को पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रहे। उन्होंने सीरीज में 9.85 की इकोनॉमी से 14 विकेट चटकाए जो भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले वरुण ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 मैच की सीरीज में 12 विकेट लिए थे।
तीन मैच की सीरीज पर करेगा निर्भर
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अबतक कोई पुख्ता अपडेट नहीं मिली है। बुमराह इसी सप्ताह रिहैब और फिटनेस के आकलन के लिए एनसीए पहुंचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पीठ का स्कैन कराया गया है। उसकी क्या रिपोर्ट आई है ये खुलासा अबतक नहीं हुआ है। ऐसे में वरुण के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किए जाने की संभावना प्रबल हो गई हैं लेकिन ऐसा उनके तीन मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर ये निर्भर करेगा। वरुण हाथ आए इस मौके को भी खाली नहीं जाने देंगे क्योंकि 13 फरवरी अंतिम टीम के ऐलान का आखिरी दिन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

T20I Tri-Series 2025 PAK vs UAE Match Highlights: पाकिस्तान ने यूएई को पटखनी देकर फाइनल में की एंट्री, अबरार अहमद की फरकी में फंसा यूएई

PKL 12: दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच हुई कांटे की टक्कर, पहली बार गोल्डन रेड से हुआ हार जीत का फैसला

ENG vs SA 2nd ODI Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम नहीं कर पाई रिकॉर्ड रन चेज, करीबी अंतर से गंवाया मैच और सीरीज

सुरेश रैना के बाद ईडी ने एक और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर से की पूछताछ, जानिए क्या है मामला

PKL 12: जयपुर पिंक पैंथर्स को पटखनी देकर तेलुगू टाइटन्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited