क्रिकेट

BCCI ने टाइटल स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर, ये कंपनियां नहीं कर सकती आवेदन

BCCI Tender: बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया ने ड्रीम 11 के बाहर होने के बाद अब नए प्रयोजक की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए बीसीसीआई ने टेंडर जारी कर दिया है और इसमें आवेदन मांगे हैं। हालांकि बोर्ड ने इस बार कई बड़ी शर्ते रख दी हैं जिसका पालन करना जरूरी है।

FollowGoogleNewsIcon

BCCI Tender: फैंटेसी स्पोर्ट्स की दिग्गज कंपनी ड्रीम11 के हाथ खींचने के बाद बीसीसीआई ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल प्रायोजन अधिकारों के लिए नई बोलियां आमंत्रित कीं। इसमें खास बात यह रही कि वास्तविक धन गेमिंग (Real Money Gaming) और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनियों पर रोक लगा दी गई है क्योंकि सरकार ने हाल ही में ऐसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पांसर के लिए आवेदन आमंत्रित (फोटो- AP)

एशिया कप में बिना मुख्य प्रायोजक खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में बिना मुख्य प्रायोजक के खेलेगी। बीसीसीआई ने बोली जमा करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर तय की है, जबकि आईईओआई (Expression of Interest) खरीदने की अंतिम तिथि 12 सितंबर रखी गई है।

ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 का असर

ड्रीम11 ने हाल ही में ‘ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025’ के लागू होने के बाद अपने वास्तविक धन वाले गेम बंद कर दिए। अधिनियम में साफ कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं की पेशकश, सहायता या विज्ञापन नहीं कर सकता। इसी कारण ड्रीम11 और माय11 सर्कल जैसी कंपनियों को बड़ा झटका लगा है।

End Of Feed