क्रिकेट

डेवाल्ड ब्रेविस के साथ अनुबंध मामले पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दी सफाई, अश्विन की टिप्पणी ने खड़ा किया विवाद

रविचंद्रन अश्विन की टिप्पणी के बाद डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 में बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल किए जाने के मसले पर खड़े हुए विवाद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक तौर पर अपनी सफाई दी है।

FollowGoogleNewsIcon

चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शनिवार को आईपीएल 2025 सत्र के बीच में डेवाल्ड ब्रेविस के अनुबंध पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की अनुबंध प्रक्रिया लीग के नियमों के अनुसार थी। पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी सीएसके टीम में हैं।उन्होंने ने अपने यूट्यूब चैनल पर संकेत दिया कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ब्रेविस की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार थी जिसके बाद विवाद छिड़ गया।

डेवाल्ड ब्रेविस (फोटो क्रेडिट IPL/BCCI)

नियमों के तहत हुई थी ब्रेविस की एंट्री

सीएसके ने एक बयान में कहा,'चेन्नई सुपर किंग्स स्पष्ट करती है कि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस को एक रिप्लेसमेंट प्लेयरके रूप में अनुबंधित करने की प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा की गई कार्रवाई आईपीएल के नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार थी। अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल गुरजपनीत सिंह के स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में 2.2 करोड़ रुपये की लीग फीस पर अनुबंधित किया गया था। गुरजपनीत सिंह को सऊदी अरब में आयोजित आईपीएल 2025 खिलाड़ी नीलामी में 2.2 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था।'

नहीं होना चाहिए बाहर जाने वाले प्लेयर से ज्यादा कीमत

आईपीएल के मौजूदा नियमों के अनुसार किसी स्थानापन्न खिलाड़ी की अनुबंध राशि उस खिलाड़ी की कीमत से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसकी जगह वह लेगा। ब्रेविस नीलामी में बिक नहीं सके थे और उन्हें सीएसके ने 18 अप्रैल को अनुबंधित करने के लिए उनके आधार मूल्य 75 लाख रुपये के ऊपर 2.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया। तमिलनाडु के छब्बीस साल के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को पिछले सत्र में एक अज्ञात चोट लगने से पहले कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

End Of Feed