क्रिकेट

DPL 2025: मैदान पर भिड़े गए थे राठी और नितीश राणा, अब कटी जेब

शुक्रवार को अपने आदत से मजबूर दिग्वेश सिंह राठी एक बार फिर मैच के दौरान बल्लेबाज नितीश राणा को उकसाते नजर आए। राणा को भी गुस्सा आ गया और दोनों में जुबानी जंग हुई। इससे पहले की मामला और गरमाता फील्ड अंपायर ने बीच-बचाव कर इसे शांत कराया, लेकिन अब दोनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय खिलाड़ी नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर शनिवार को यहां साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया। कप्तान नितीश राणा के तूफानी शतक की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने शुक्रवार को एलिमिनेटर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को सात विकेट से हराकर डीपीएल के क्वालीफायर 2 में प्रवेश किया।

नीतीश राणा और दिग्वेश सिंह राठी (साभार-Screengrab DPL)

वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव को मैच के दौरान अभद्र व्यवहार करने के लिए अधिकतम सजा दी गई है। उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

डीपीएल के एक बयान में कहा गया है, ‘‘कृष यादव पर मैच के दौरान विरोधी टीम के खिलाड़ी के लिए अपशब्द कहने और खिलाड़ी की तरफ बल्ला तानने के लिए अनुच्छेद 2.3 (2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘दिग्वेश राठी (साउथ दिल्ली सुपरस्टार) पर खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए अनुच्छेद 2.2 (2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’

End Of Feed