क्रिकेट

ENG vs SA 1st ODI: केशव महाराज की फिरकी में फंसी इंग्लैंड की टीम, 21 ओवर में ही द.अफ्रीका ने दे दी मात

England vs South Africa 1st ODI Highlights: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने ही घर पर शर्मसार होना पड़ा है। द.अफ्रीका ने उन्हें पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हार थमा दी है। द.अफ्रीका ने पहले केवल 24.4 ओवर में इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया और फिर केवल 20.5 गेंदों पर मैच अपने नाम कर लिया।

FollowGoogleNewsIcon

England vs South Africa 1st ODI Highlights: लीड्स में मंगलवार (2 सितंबर 2025) को खेले गए पहले वनडे मैच में एडन मार्करम और केशव महाराज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। मेज़बान इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 131 रनों पर ढेर हो गया। जवाब में मार्कराम की धमाकेदार पारी ने साउथ अफ्रीका को महज 20.5 ओवर में जीत दिलाई और टीम 5 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिली हार (फोटो- AP)

इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी, महाराज और मुल्डर का जलवा

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन शुरुआत से ही टीम लड़खड़ा गई। बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने कुछ चौके जरूर लगाए, मगर नांद्रे बर्गर ने डकेट (5 रन) को रयान रिकेलटन के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद जो रूट (14 रन) भी विकेटकीपर रिकेलटन के शानदार कैच का शिकार बने।

जैमी स्मिथ ने जरूर अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी दूसरी वनडे फिफ्टी पूरी की, लेकिन कप्तान हैरी ब्रूक (12 रन) रन आउट हो गए। 82/3 के स्कोर से इंग्लैंड की पारी बुरी तरह बिखर गई। केशव महाराज (4/22) और वियान मुल्डर (3/33) ने मिलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी और पूरी टीम 24.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई। यह इंग्लैंड का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे कम पहला पारी स्कोर रहा।

End Of Feed