क्रिकेट

ENG vs SA 3rd ODI Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक और इतिहास की सबसे बड़ी हार, जोफ्रा आर्चर ने बरपाया कहर

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 343 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में रन अंतर के लिहाज से किसी भी टीम की सबसे बड़ी हार है। ऐसा रहा मैच का हाल।

FollowGoogleNewsIcon

साउथैम्पटन: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 343 रन के अंतर से जीत दर्ज की। यह वनडे क्रिकेट इतिहास की रन अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट और जैकब बैथेल की शतकीय पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20.5 ओवर में 9 विकेट पर 72 रन बना सकी। टेम्बा बावुमा चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और इंग्लैंड ने मैच अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर और बायडन कार्स की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं 3विकेट आदिल राशिद और 2 बाइडन कार्स की झोली में गए।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (फोटो क्रेडिट AP)

जैमी स्मिथ ने जड़ा शानदार अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंग्लिश टीम को जैमी स्मिथ और बेन डकेट की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। बेन डकेट नौवें ओवर में कार्बिन बॉश की गेंद पर 31(33) रन बनाकर मार्करम के हाथों लपके गए। इसके बाद स्मिथ का साथ देने जो रूट उतरे। दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार 13.4 ओवर में पहुंचा दिया। इसके बाद जैमी स्मिथ ने अपना अर्धशतक 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उनकी पारी 117 के स्कोर पर थम गई। केशव महाराज ने उन्हें कार्बिन बॉश के हाथों लपकवा दिया। उन्होंने 62(48) रन बना सके।

End Of Feed