इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 343 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में रन अंतर के लिहाज से किसी भी टीम की सबसे बड़ी हार है। ऐसा रहा मैच का हाल।
साउथैम्पटन: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 343 रन के अंतर से जीत दर्ज की। यह वनडे क्रिकेट इतिहास की रन अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट और जैकब बैथेल की शतकीय पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 414 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20.5 ओवर में 9 विकेट पर 72 रन बना सकी। टेम्बा बावुमा चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे और इंग्लैंड ने मैच अपने नाम कर लिया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर और बायडन कार्स की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं 3विकेट आदिल राशिद और 2 बाइडन कार्स की झोली में गए।
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (फोटो क्रेडिट AP)
जैमी स्मिथ ने जड़ा शानदार अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इंग्लिश टीम को जैमी स्मिथ और बेन डकेट की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। बेन डकेट नौवें ओवर में कार्बिन बॉश की गेंद पर 31(33) रन बनाकर मार्करम के हाथों लपके गए। इसके बाद स्मिथ का साथ देने जो रूट उतरे। दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार 13.4 ओवर में पहुंचा दिया। इसके बाद जैमी स्मिथ ने अपना अर्धशतक 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उनकी पारी 117 के स्कोर पर थम गई। केशव महाराज ने उन्हें कार्बिन बॉश के हाथों लपकवा दिया। उन्होंने 62(48) रन बना सके।
इसके बाद जो रूट और 21 वर्षीय जैकब बेथेल ने मोर्चा संभाला दोनों ने इसके बाद पिच पर अंगद की तरह पांव जमा लिए और टीम को 300 रन के करीब पहुंचा दिया। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 182 (144) रन की साझेदारी हुई। इस दौरान जैकब बैथल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक 76 गेंद में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। बैथेल 82 गेंद पर 110 रन बनाने के बाद केशव महाराज की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। उस वक्त स्कोर 299 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हैरी ब्रूक 3(2) रन बनाकर रन आउट हो गए।
रूट ने जड़ा वनडे करियर का 19वां शतक
ब्रूक के आउट होने के बाद भी जो रूट पिच पर डटे रहे दूसरे छोर पर उन्हें जोस बटलर का साथ मिला जिन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। वहीं जो रूट ने 95 गेंद में 6 चौके की मदद से अपने वनडे करियर का 19वां शतक जड़ दिया। 371 के स्कोर पर रूट 100 (96) रन बनाकर बॉश का शिकार बने। अंत में जोस बटलर ने 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और इंग्लैंड को 400 रन के पार पहुंचा दिया। दूसरे छोर पर उनका साथ विल जैक्स ने दिया। इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 5 विकेट पर 414 रन बना सकी। बटलर 62(32) और विल जैक्स 19(8) रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए 2-2 विकेट कार्बिन बॉश और केशव महाराज ने लिए।
जोफ्रा आर्चर ने बरपाया कहर
जीत के लिए 415 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम का हालत तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बाइडन कार्स ने खराब कर दी। दोनों ने कहर बरपाते हुए 9.5 ओवर में 24 रन पर दक्षिण अफ्रीका के छह टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया। टॉप सिक्स में से पांच बैटर दो अंक के आंकड़े को भी नहीं छू सके। एडेन मार्करम (0),रेयान रिकल्टन(1), वियान मुल्डर (0), मैथ्यू ब्रीट्जके (4), ट्रिस्टन स्टब्स (10) और डेवाल्ड ब्रेविस (6) रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे। आर्चर ने अपने 5 ओवर में 3 मेडन और 5 रन देकर 4 विकेट चटका लिए थे। वहीं कार्स ने इतने ही ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए।
24 रन पर 6 विकेट गंवाते ही तय हो गई थी द अफ्रीका की हार
24 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की हार तय हो गई थी। लेकिन अंत में कार्बिन बॉश(20) और केशव महाराज 17(17) रन बनाकर टीम को 50 रन के करीब ले जा पाए लेकिन तभी आदिल राशिद ने केशव महाराज को चलता कर दिया और द. अफ्रीका को सातवां झटका 49 के स्कोर पर दिया। अंत में पूरी टीम 20.5 ओवर में 72 रन बना सकी। टेम्बा बावूमा बल्लेबाज के लिए चोट की वजह से नहीं उतरे और इंग्लैंड ने ये मुकाबला 342 रन के रिकॉर्ड अंतर से अपने नाम कर लिया। यह वनडे क्रिकेट इतिहास में रन अंतर के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज था। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में 317 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी।