क्रिकेट

इंग्लैंड का कर देते सूफड़ा साफ अगर डेब्यू करता यह खिलाड़ी, योगराज सिंह न उठाए टीम सेलेक्शन पर सवाल

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। 1-2 से पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में सफल रही थी, लेकिन युवराज सिंह के पिता का मानना है कि हम इंग्लैंड का सूफड़ा साफ कर सकते थे, लेकिन हमने प्लेइंग इलेवन चुनने में गलती कर दी।
Shubman Gill

शुभमन गिल (साभार-X Gill)

टेस्ट कप्तान के तौर पर शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में धमाकेदार आगाज किया। न केवल बैट से बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी उन्होंने क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को चौंका दिया। इंग्लैंड दौरे से पहले क्रिकेट पंडितों का मानना था कि इंग्लैंड आसानी से यह सीरीज अपने नाम कर लेगी। लेकिन युवा भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम के नाक में दम कर दिए। अगर कुछ मौकों पर हम संभल गए होते तो गिल अपने पहले ही दौरे पर इतिहास रच सकते थे।

2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की हालिया टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी। पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने जिस तरह से वापसी की थी, वह इस टीम के स्ट्रैंथ को दर्शाती है। इस दौरे पर भारत ने एजबेस्टन में पहली जीत भी दर्ज की और 2-1 से पिछड़ने के बावजूद सीरीज को बराबरी पर खत्म किया। टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट ड्रॉ किया था और 5वें टेस्ट में उसने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया था।

भारत कर सकता था इंग्लैंड का सूफड़ा साफ

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का बराबरी करना भी एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि हमारे पास इंग्लैंड का सूफड़ा साफ करने का मौका था, लेकिन इसके पीछे उन्होंने खराब प्लेइंग इलेवन को जिम्मेदार ठहराया। योगराज सिंह का मानना है कि अगर प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह होते तो हम इंग्लैंड को 5-0 से हरा सकते थे।

अर्शदीप को है टेस्ट में डेब्यू का इंतजार

इंग्लैंड दौरे पर अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत के लिए 9 वनडे भी खेल चुके हैं। 63 टी20 मैच में अर्शदीप सिंह के नाम 99 जबकि वनडे में 14 विकेट हैं। अर्शदीप सिंह फिलहाल एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited