क्रिकेट

ENG Vs SA 3rd ODI Match Toss Live: द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

ENG Vs SA 3rd ODI Match Toss Live, England Vs South Africa 3rd 50-50 Match Toss Timing (इंग्लैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका वनडे क्रिकेट टॉस लाइव, आज का टॉस कौन जीता): इंग्लैंड और द.अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज (7 सितंबर 2025) को खेला जा रहा है। आइए जानते हैं कि इसमें टॉस किसने जीता है।

FollowGoogleNewsIcon

ENG Vs SA 3rd ODI Match Toss Live: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (7 सितंबर, 2025) साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान में खेला जाएगा। टेम्बा बावुमा(Temba Bavuma) की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच महज औपचारिकता है लेकिन इस मैच में इंग्लैंड की टीम की साख टिकी है। साल 2019 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट के खेल में लगातार गिरावट देखने को मिली। ये बदस्तूर लगातार जारी है। मेजबान इंग्लैंड इस मुकाबले में सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए उतरेगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है। यह उनकी 1997 के बाद इंग्लैंड में पहली श्रृंखला जीत है। अफ्रीकी टीम अगर तीसरे ODI में जीत दर्ज करने में सफल हुई तो वो इंग्लिश सरजमीं पर पहली बार मेजबान टीम का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने में सफल होगी। आइए जानते हैं कि इस मैच में टॉस किसने जीता है।

इंग्लैंड बनाम द.अफ्रीका तीसरा वनडे टॉस अपडेट

कब खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे (ENG vs SA 3rd ODI Date)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 7 सितंबर, गुरुवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे (ENG vs SA 3rd ODI Venue)

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे साउथ हैंप्टन में खेला जाएगा।

End Of Feed