क्रिकेट

Asia Cup 2025: जितेश शर्मा या फिर संजू सैमसन कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? पहले ट्रेनिंग सेशन से मिला बड़ा संकेत

Team India Wicketkeeper: एशिया कप 2025 की शुरआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में प्रेक्टिस सेशन आयोजित किया जिसमें भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर कौन होगा इस सवाल का जवाब मिलता दिख रहा है।
team india practice session asia cup 2025 surya insta

भारतीय क्रिकेट टीम प्रेक्टिस सेशन के दौरान (फोटो- Suryakumar yadav instagram)

Team India Wicketkeeper: दुबई में एशिया कप 2025 के आगाज़ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अकादमी में पहला नेट्स सेशन किया। इस दौरान बल्लेबाज़ों से लेकर गेंदबाज़ों तक ने जमकर पसीना बहाया, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन के लिए यह सत्र निराशाजनक साबित हुआ। संकेत साफ हैं कि टीम मैनेजमेंट शुरुआती मैचों में उन्हें पहली पसंद के रूप में नहीं देख रहा।

जितेश शर्मा को मिला लंबा विकेटकीपिंग अभ्यास

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, नेट्स सेशन के दौरान संजू सैमसन की तुलना में जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग का लंबा अभ्यास कराया गया। जितेश लगातार स्टंप्स के पीछे मेहनत करते नजर आए, जबकि सैमसन वॉर्म-अप ड्रिल्स के बाद ज्यादातर समय साइडलाइन पर खड़े रहे। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के एशिया कप 2025 अभियान में पहले मैच के लिए जितेश शर्मा ही टीम की पहली पसंद विकेटकीपर हो सकते हैं।

गिल और अभिषेक ने मिलकर किया अभ्यास

नेट्स सेशन की शुरुआत में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने एक साथ बल्लेबाज़ी की। दोनों ने अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज़ों का सामना किया। यह जोड़ी टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में ओपनिंग करती नजर आ सकती है।

फिनिशर की भूमिका में रिंकू सिंह की तैयारी

टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह को फिनिशर की भूमिका निभाने की उम्मीद है। उन्होंने स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के खिलाफ लंबे समय तक अभ्यास किया। वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी स्पिनरों का सामना करके अपनी रणनीति पर काम किया।

वरुण चक्रवर्ती ने डाला सबसे लंबा स्पेल

स्पिनरों में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा समय तक गेंदबाज़ी करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ अपनी कैचिंग पर काम किया। हाल ही में उनकी फील्डिंग टीम के लिए चिंता का विषय रही है।

कोच और कप्तान की चर्चा

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी नेट्स पर सक्रिय रहे। उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के साथ लंबी चर्चा करते हुए देखा गया। माना जा रहा है कि यह बातचीत टीम की शुरुआती रणनीति को लेकर थी।

संजू सैमसन को नहीं मिला मौका

सबसे निराशाजनक पहलू यह रहा कि संजू सैमसन को न तो कोई फील्डिंग ड्रिल करने का मौका मिला और न ही नेट्स में ज्यादा समय बल्लेबाज़ी का। उनका अभ्यास सत्र बेहद छोटा रहा। इससे यह संकेत मिल रहा है कि टीम इंडिया के ओपनिंग मैच में सैमसन प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited