क्रिकेट

EXPLAINED: बीच में छोड़ा टीम इंडिया के साथ तीन साल का करार, फिर भी ड्रीम 11 पर क्यों नहीं लगेगा जुर्माना?

Team India Jersey Sponsor: दुबई में 9 सितंबर 2025 से खेले जाने वाले एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम को बिना जर्सी स्पांसर के उतरना पड़ सकता है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम की प्रायोजक ड्रीम 11 ने एक साल पहले ही करार से बाहर होने का फैसला किया है हालांकि इसके बावजूद ड्रीम 11 पर जुर्माना नहीं लगेगा । आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह

FollowGoogleNewsIcon

Team India Jersey Sponsor: 9 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर ड्रीम11 (Dream11) ने अचानक ही तीन साल के करार से पीछे हटने का फैसला किया है। यह डील साल 2026 तक चलनी थी, लेकिन कंपनी ने नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के लागू होने के बाद साझेदारी जारी रखने में असमर्थता जताई है। ड्रीम 11 के अचानक डील छोड़ने से बीसीसीआई को नुकसान हो सकता है लेकिन इसके बावजूद ड्रीम 11 पर कोई भी पेनल्टी नहीं लगेगी। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की क्या वजह है।

इस वजह से ड्रीम 11 पर नहीं लगेगा जुर्माना (फोटो- BCCI)

कंपनी ने उठाया बड़ा कदम

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के चलते पैसों से जुड़े किसी भी गेम पर रोक लगा दी गई है। ड्रीम11 का मुख्य व्यवसाय फैंटेसी गेमिंग है, जो इस कानून से सीधा प्रभावित होता है। रिपोर्ट में बताया गया कि ड्रीम11 के प्रतिनिधियों ने बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन से मुलाकात कर यह जानकारी दी कि वे अब टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप जारी नहीं रख पाएंगे।

एशिया कप में बिना स्पॉन्सर उतर सकती है टीम इंडिया

बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि ड्रीम11 के हटने के बाद भारतीय टीम के पास अभी नया स्पॉन्सर नहीं है। ऐसे में संभावना है कि अगर समय पर नई डील नहीं होती है तो टीम इंडिया एशिया कप में बिना जर्सी स्पॉन्सर के उतरेगी।बीसीसीआई जल्द ही नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी करने की तैयारी कर रहा है।

End Of Feed