Womens World Cup 2025: महिला विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान, फातिमा सना करेंगी कप्तानी

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)
Pakistan Women's World Cup 2025 Squad: हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली युवा बल्लेबाज इमन फातिमा को पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। यह टीम भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप में हिस्सा लेगी। इमन ने मई महीने में पाकिस्तान के राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनका चयन तय माना जा रहा था।
पहली बार विश्व कप खेलने का मौका
इमन के अलावा कई और खिलाड़ियों को भी पहली बार विश्व कप खेलने का अवसर मिलेगा। इनमें नतालिया परवेज , रमीन शमीम, सदफ शमास , सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार और सईदा आरूब शाह के नाम शामिल हैं।आरूब शाह, शवाल जुल्फिकार और इमन फातिमा ने साल 2023 में अंडर-19 टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।
पहली बार कप्तान होंगी फातिमा सना
पाकिस्तान टीम की कमान 23 वर्षीय ऑलराउंडर फातिमा सना को सौंपी गई है। वे पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगी। पिछली बार भी सना विश्व कप में पाकिस्तान के लिए खेल चुकी थीं, लेकिन इस बार उनकी जिम्मेदारी और बड़ी होगी क्योंकि उन्हें नेतृत्व का अनुभव भी मिलेगा। टूर्नामेंट का आयोजन 30 सितंबर से दो नवंबर 2025 तक होना है।
क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन
इससे पहले पाकिस्तान ने क्वालीफायर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया था और विश्व कप में अपनी जगह पक्की की थी। इस बार क्वालीफायर खेल चुकी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। गुल फिरोजा और नजीहा अल्वी की जगह इमन फातिमा और सदफ शमास को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। वहीं, फिरोजा, अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हनी और वहीदा अख्तर को रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है।
कोलंबो में होंगे पाकिस्तान के सभी मैच
पाकिस्तान महिला टीम अपने सभी ग्रुप मैच श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। अगर टीम 29 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल और 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाती है, तो वे मुकाबले भी यहीं खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका से होगी वर्ल्ड कप की तैयारी
विश्व कप से पहले पाकिस्तान महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 16 से 22 सितंबर तक लाहौर में आयोजित होगी, जो खिलाड़ियों के लिए विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी साबित होगी।
पाकिस्तान का स्क्वॉड
मुख्य टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी, आलिया रियाज, डायना बेग, इमन फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीन, सदफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा आरूब शाह।
रिजर्व खिलाड़ी:
गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हनी और वहीदा अख्तर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs UAE Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के मैच से पहले यहां देखें ड्रीम 11 टीम

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND Vs UAE Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और यूएई के बीच आज कितनी बजे शुरू होगा एशिया कप का मैच, जानें हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited