क्रिकेट

3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करेगा पाकिस्तान का यह स्टेडियम

लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम के 3 साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस मैदान पर 3 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है, लेकिन जब साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान आएगी तो पहला टेस्ट इसी मैदान पर खेला जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान अगले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अपने नए चक्र की शुरुआत करने जा रहा है। इस दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के तीन साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल इस मैदान पर पिछले 3 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है। यह स्टेडियम 3 साल के इंतजार के बाद अपने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दक्षिण अफ्रीका ने जून में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में हराकर आईसीसी खिताब जीतने का सूखा खत्म किया। पाकिस्तान 14 टेस्ट मैच में से नौ मैच हारकर डब्ल्यूटीसी तालिका में सबसे नीचे रहा था, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 0-2 की हार भी शामिल है।

लाहौर का गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम (साभार-Sana Mir X)

शनिवार को एक बयान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद ने कहा, ‘‘हम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की पहली श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा टेस्ट चैंपियन के खिलाफ नए चक्र की शुरुआत हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने का मौका देगी।’’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की सभी प्रारूप की श्रृंखला 12 अक्टूबर को गद्दाफी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू होगी। इससे पहले इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेला गया था, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर आई थी। रावलपिंडी 20 अक्टूबर से दूसरे टेस्ट मैच और 28 अक्टूबर को तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच की मेजबानी करेगा। बाकी दो टी20 मुकाबले 31 अक्टूबर और एक नवंबर को लाहौर में खेले जाएंगे।

End Of Feed