क्रिकेट

एशिया कप से पहले वायरल हुई हार्दिक की घड़ी, टूर्नामेंट के प्राइज मनी से 8 गुना है महंगी

भारत 10 सितंबर को अपने एशिया कप का आगाज करने वाला है। इससे पहले हार्दिक पांड्या खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हार्दिक अपने खेल नहीं बल्कि घड़ी के कारण वायरल हो रहे हैं, जिसकी कीमत, एशिया कप के प्राइज मनी से 8 गुना ज्यादा है।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया एक दिन बाद यानि बुधवार को अपना पहला मुकाबला यूएई से खेलेगी। इस मुकाबले से पहले जहां एक और चर्चा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर है तो उससे ज्यादा हार्दिक पांड्या की घड़ी चर्चा में है। हार्दिक पांड्या ने अपने ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरें जैसे ही एक्स पर पोस्ट की, उनकी घड़ी तेजी से वायरल हो गई। हार्दिक की यह घड़ी अपनी कीमत के कारण चर्चा में है।

हार्दिक पांड्या (साभार-BCCI X)

कितनी है हार्दिक के इस घड़ी की कीमत

ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पांड्या ने जो घड़ी पहनी थी, वह रिचर्ड मील RM 27-04 (Richard Mille RM 27-04) है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। यह घड़ी टेनिस लीजेंड राफेल नडाल के साथ मिलकर बनाया गया हैजो पूरी दुनिया में बनी मात्र 50 घड़ियों में से एक है, जो गिने-चुने एथलीट ही अफोर्ड कर पाते हैं।

फैंस हार्दिक की इस घड़ी की तुलना एशिया कप की प्राइज मनी से कर रहे हैं। एशिया कप की प्राइज मनी का ऐलान अब तक हुआ नहीं है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह करीब 2.6 करोड़ रुपये है। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है जब हार्दिक इस तरह की महंगे घड़ी के कारण सुर्खियों में हैं। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने रिचर्ड मील RM 27-02 की घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये थी।

End Of Feed