क्रिकेट

पहले साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार और अब आईसीसी ने लगा दिया जुर्माना

साउथ अफ्रीका को 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक दो झटके लगे हैं। पहले शर्मनाक हार झेलने के बाद अब साउथ अफ्रीका पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है।

FollowGoogleNewsIcon

तेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के लिए पिछला कुछ साल किस सपने से कम नहीं रहा, लेकिन बीते 24 घंटे पर टीम की किस्मत से करवट बदली है। 24 घंटे के भीतर साउथ अफ्रीकी टीम को एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे हैं। तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में पहले बावुमा की टीम को 342 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और अब आईसीसी का डंडा भी उस पर जोर से चला है। तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रन का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 72 रन पर ढेर हो गई।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (साभार-Proteas Men)

इंग्लैंड ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर बावुमा की टीम को शर्मनाक हार थमा दी, लेकिन अब 24 घंटे के भीतर उन पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। उन पर यह जुर्माना स्लो-ओवर रेट के कारण लगाया गया है। आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। आईसीसी के अनुसार साउथ अफ्रीका की टीम पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। तय समय के अनुसार साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक ओवर पीछे थी।

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनके मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना प्रत्येक उस ओवर के लिए लगाया जाता है जो उनकी टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में असफल रहती है। शर्मनाक हार के बावजूद टीम 3 मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही थी। अब 10 सितंबर से उसे टी20 सीरीज खेलनी है।

End Of Feed