• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
क्रिकेट

ENG vs SA: उम्र से ज्यादा समझदार हैं जैकब बेथल, रूट ने की युवा शतकवीर की तारीफ

ENG vs SA: जो रूट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक पारी खेलने वाले जैकब बेथेल की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह उन्हें 8 साल की उम्र से जानते हैं और वह उम्र से ज्यादा समझदार खिलाड़ी हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

ENG vs SA: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शतकवीर जैकब बेथेल की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 342 रन की पारी खेली। रूट ने उन्हें 'अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार' बताया है। बेथेल ने 82 गेंदों में तीन छक्कों और 13 चौकों की मदद से 110 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी की। यह बेथेल के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था।

Jacob Bethell

जैकब बेथेल (साभार-ICC X)

जो रूट ने कहा, "हमें उस पिच पर कुछ साझेदारियों की जरूरत थी। मैंने और बेथेल ने मिलकर रन बनाए। हमने मिलकर एक शानदार स्कोर बनाया। बेथेल को पता था कि वह क्या कर रहे हैं। वह अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार हैं। उन्हें पता है कि कैसे खेलना है। मैं बेथेल को आठ साल की उम्र से जानता हूं। उम्मीद है कि वह और बेहतर होते जाएंगे।"

मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने पांच विकेट खोकर 414 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने बेन डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। डकेट 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्मिथ ने जो रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन जुटाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। स्मिथ ने 48 गेंदों में 62 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। टीम 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर 117 रन बना चुकी थी। यहां से रूट ने जैकब बेथेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 182 रन जुटाते हुए इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

जैकब बेथेल 110 रन बनाकर आउट हुए। रूट ने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। रूट 96 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बटलर ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। विपक्षी खेमे से कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20.5 ओवरों में महज 72 रन पर सिमट गई। इस टीम के लिए बॉश ने सर्वाधिक 20 रन बनाए, जबकि केशव महाराज ने 17 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने चार, जबकि आदिल रशीद ने तीन शिकार किए। ब्रायडन कार्स को दो सफलताएं हाथ लगीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बि...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed