क्रिकेट

ICC Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, सिकंदर रजा बने नंबर 1 ऑलराउंडर

ICC ODI Rankings: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की फेहरिस्त में शीर्ष स्थान अपने नाम कर चुके हैं।सिकंदर रजा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 87 गेंदो का सामना करते हुए 92 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया था।

FollowGoogleNewsIcon

ICC ODI Rankings: जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।

सिकंदर रजा (फोटो- ICC)

श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ने दिलाई बढ़त

रजा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 87 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की मूल्यवान पारी खेली थी। इसके साथ ही, गेंदबाजी में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया था। दूसरे वनडे मैच में उन्होंने नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर अपनी फॉर्म को जारी रखा, जिसमें एक छक्का और पांच चौके शामिल थे।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल

इस शानदार प्रदर्शन के बाद, सिकंदर रजा वनडे ऑलराउंडर्स की सूची में दो पायदान चढ़कर नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके चलते अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। 39 वर्षीय रजा लगातार अर्धशतक लगाकर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भी नौ पायदान की छलांग लगाते हुए 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

End Of Feed