क्रिकेट

Bengaluru Stampede: 'हम अपनी ताकत फिर से पा लेंगे..' बेंगलुरू भगदड़ पर कप्तान रजत पाटीदार ने तोड़ी चुप्पी

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के पहले आईपीएल खिताब जीतने के बाद 4 जून को जश्न के दौरान हुई भगदड़ पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस घटना में 11 फैंस की जान चली गई थी।
Rajat Patidar BCCI

रजत पाटीदार (फोटो- BCCI)

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के पहले आईपीएल खिताब जीतने के बाद 4 जून को जश्न के दौरान हुई भगदड़ की दुखद घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस घटना में 11 प्रशंसकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

"हम भी आपके साथ हैं": पाटीदार का भावनात्मक संदेश

फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कप्तान रजत पाटीदार के हवाले से एक भावनात्मक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, "जब भी मैं आरसीबी के लिए जोश के साथ मैदान पर उतरता हूं, वो जोश आपसे आता है। यह जोश आपके प्यार, आपके विश्वास और आपके अटूट समर्थन से आता है। आप हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। मैं तहे दिल से चाहता हूं कि आपको पता चले कि हम भी आपके साथ हैं। आप सब मेरे विचारों और दुआओं में हैं। हम सब एक-दूसरे का सहारा बनकर फिर से अपनी ताकत हासिल करेंगे।"

विराट कोहली ने भी जताया था गहरा दुख

इससे पहले, आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा था, "जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता। जो हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे खुशनुमा पल होना चाहिए था, वह पल एक दुखद हादसे में बदल गया। मैं उन लोगों के परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया, मैं हमारे उन फैंस के लिए सोच रहा हूं, जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम साथ मिलकर सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।"

आरसीबी ने दिए 25 लाख रुपये मुआवजे का वादा

इस त्रासदी से प्रभावित हर परिवार को संभावित सहायता प्रदान करने के लिए, फ्रेंचाइजी ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने का वादा किया है। साथ ही, आरसीबी ने यह भी घोषणा की है कि वह भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से मजबूत भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल विकसित करने के लिए आईपीएल और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के साथ मिलकर काम करेगी।

भगदड़ में 11 की मौत, 33 घायल

विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 33 लोग घायल हुए। इस दुखद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited