क्रिकेट

IND vs ENG: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर ICC ने लगाया जुर्माना, जानिए क्या है वजह

ICC Slams Fine On Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और लॉर्ड्स में चल रहे मौजूदा तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग की, लेकिन अब मैच के अंतिम दिन से ठीक पहले आईसीसी द्वारा उन पर जुर्माना लगाया है। क्या है पूरा मामला यहां जानिए।
Mohammed Siraj Fined By ICC For Breaching ICC Code Of Conduct

मोहम्मद सिराज पर लगा जुर्माना

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच
  • भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मिली सजा
  • आईसीसी ने सिराज पर लगाया जुर्माना

Mohammed Siraj Fined: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। मैच के अंतिम दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है, जबकि इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए भारत के 6 विकेट और चटकाने हैं। दोनों में जो टीम जीती वो सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर लेगी। इसी बीच अंतिम दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। उन पर आईसीसी (ICC) द्वारा जुर्माना लगाया गया है।

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दंडित किया है। वैश्विक क्रिकेट संस्था ने उनके 'अस्वीकार्य' मैदानी व्यवहार के चलते उन पर जुर्माना लगाया है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक रूप से उनको मैदान से बाहर भेजे जाने का इशारा करना सिराज को भारी पड़ा है।

इसके लिए आईसीसी ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। उन पर इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान ICC की आचार संहिता के लेवल 1 के तहत यह जुर्माना लगाया गया है। बेन डकेट ने भी पिच पर सिराज से कहासुनी की थी इसलिए डकट को एक डिमेरिट अंक दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited