• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
क्रिकेट

IND vs ENG: 'उनकी गेंदबाजी अब पहले जैसी..' अशोक डिंडा ने बताई इंग्लैंड की सबसे बड़ी कमजोरी

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। एजबेस्टन टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया जीत से महज सात विकेट दूर है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का मानना है कि इंग्लैंड, मेहमान टीम के पेस अटैक से डर गया है।

Follow
GoogleNewsIcon

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। टीम इंडिया जीत से महज सात विकेट दूर है और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का मानना है कि इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से डर गई है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अशोक डिंडा ने कहा कि "भारत का सामना करना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा चैलेंज है। अब इंग्लैंड की गेंदबाजी पहले जैसी नहीं रही, जब स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन खेला करते थे। उनके पास नए गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे पास शानदार पेस अटैक है। इंग्लैंड को हमारी पेस बैटरी से डर लग रहा है।"

Ben stokes sad AP

बेन स्टोक्स (फोटो- AP)

बुमराह की अनुपस्थिति में चमके आकाश दीप

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत ने युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया, जिन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक लिया। डिंडा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा -"मैं आकाश दीप को लंबे समय से देख रहा हूं। अब उनकी गेंदबाजी और भी बेहतर हो गई है। पहले वह गेंद को थोड़ा पीछे रखते थे, अब आगे डाल रहे हैं जिससे स्विंग और मूवमेंट मिल रही है। यही कारण है कि उन्हें लगातार विकेट मिल रहे हैं।"डिंडा को उम्मीद है कि आकाश दीप आने वाले समय में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे।

कप्तान गिल ने किया कमाल का नेतृत्व

शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में ही शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया है। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक और दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की दो जबरदस्त पारियां खेलीं।डिंडा ने गिल की तारीफ करते हुए कहा- "उनका प्रदर्शन अद्भुत है। उनमें कहीं से भी कप्तानी का दबाव नहीं दिखता। वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और भविष्य में कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे।"

"गिल एंड कंपनी" में दिखता है जुनून

टीम इंडिया इस समय एक युवा और ऊर्जावान टीम बनकर सामने आई है। डिंडा ने इस भावना को सराहा और कहा- "युवा टीम, युवा कप्तान... सभी में जबरदस्त जुनून है। जब रिजर्व बेंच मजबूत होती है, तो खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा मिलती है और उनका प्रदर्शन भी निखरता है। यही चीज़ इस टीम में दिख रही है।"

एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत की ओर भारत

अब भारत दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इतिहास रचने से केवल 7 विकेट दूर है। अगर मौसम सहयोग करे और भारतीय गेंदबाज लय में रहे, तो यह जीत न केवल सीरीज़ को बराबरी पर ला सकती है बल्कि टीम इंडिया के आत्मविश्वास को और ऊंचा उठा देगी।

(आईएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed