क्रिकेट

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing11 Prediction, Match Preview, India vs United Arab Emirates full squad Details: एशिया कप 2025 के दूसरे मैच में भारत और यूएई की टीम के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर हर तरफ चर्चा है। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Team India Predicted playing XI vs UAE: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारतीय टीम की सात महीने के लंबे अंतराल के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी है। ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन क्रिकेट प्रेमियों के बीच सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारत बनाम यूएई प्लेइंग 11 प्रेडिक्शन

गिल की वापसी से बदलेगा ओपनिंग कॉम्बिनेशन

टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। गिल के अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है। वहीं, विकेटकीपर की भूमिका में जितेश शर्मा को पहली पसंद माना जा रहा है, जो संजू सैमसन की जगह लेंगे। टीम मैनेजमेंट की रणनीति के अनुसार, जितेश नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर की रीढ़ – सूर्यकुमार और तिलक

भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा संभालेंगे। इनके साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम को मजबूती देंगे। इसके अलावा रिंकू सिंह की मौजूदगी निचले क्रम की बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करती है, जबकि अभिषेक शर्मा का पार्ट-टाइम स्पिन टीम को संतुलन देता है।

End Of Feed