क्रिकेट

Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कोच ने दिए प्लेइंग इलेवन के संकेत

भारत बुधवार को अपने एशिया कप के सफर का आगाज करेगा। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। कुलदीप यादव और हर्षित राणा में किसे मिलेगा मौका? इन सवालों को लेकर गेंदबाजी कोच ने कुछ संकेत दिए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

टीम इंडिया 10 सितंबर से एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ है, ऐसे में सूर्या एंड कंपनी के पास प्लेइंग इलेवन में प्रयोग करने का मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया अपने तरकश की सारे तीरों को आजमाना चाहेगी, मसलन हर्षित राणा को मौका दिया जाए या नहीं। स्पिनर के तौर पर वरुण का खेलना तो पक्का है, क्या कुलदीप यादव की भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनती दिखाई दे रही है।

भारत बनाम यूएई (साभार-BCCI X)

ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने मैच से पहले किया है। एशिया कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, यह किसी को पता नहीं, क्योंकि विकेटकीपिंग विकल्प को लेकर भी बात फंसी हुई है। संजू सैमसम या जितेश शर्मा कौन होंगे, इसका भी जवाब ढूंढा जाएगा। लेकिन इस बीच मोर्कल ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

गेंदबाजी के लिए तैयार हैं कुलदीप यादव

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुलदीप ने वरुण चक्रवर्ती के साथ अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से वह बाहर रहे। मोर्कल का मानना है कि अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है तो यह बाएं हाथ का गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर सकता है। मोर्कल ने कुलदीप यादव के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि वह एक बेहद पेशेवर खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने करियर में काफी ओवर डाले हैं। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि टी20 और व्हाइट-बॉल क्रिकेट के लिए खुद को कैसे तैयार करना है। हम सिर्फ उन्हीं चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं, जो हमारे हाथ में हैं।"

End Of Feed