एशिया कप से पहले वायरल हुई हार्दिक की घड़ी, टूर्नामेंट के प्राइज मनी से 8 गुना है महंगी

हार्दिक पांड्या (साभार-BCCI X)
एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार से होने जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया एक दिन बाद यानि बुधवार को अपना पहला मुकाबला यूएई से खेलेगी। इस मुकाबले से पहले जहां एक और चर्चा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर है तो उससे ज्यादा हार्दिक पांड्या की घड़ी चर्चा में है। हार्दिक पांड्या ने अपने ट्रेनिंग सेशन की कुछ तस्वीरें जैसे ही एक्स पर पोस्ट की, उनकी घड़ी तेजी से वायरल हो गई। हार्दिक की यह घड़ी अपनी कीमत के कारण चर्चा में है।
कितनी है हार्दिक के इस घड़ी की कीमत
ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पांड्या ने जो घड़ी पहनी थी, वह रिचर्ड मील RM 27-04 (Richard Mille RM 27-04) है, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। यह घड़ी टेनिस लीजेंड राफेल नडाल के साथ मिलकर बनाया गया हैजो पूरी दुनिया में बनी मात्र 50 घड़ियों में से एक है, जो गिने-चुने एथलीट ही अफोर्ड कर पाते हैं।
फैंस हार्दिक की इस घड़ी की तुलना एशिया कप की प्राइज मनी से कर रहे हैं। एशिया कप की प्राइज मनी का ऐलान अब तक हुआ नहीं है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो यह करीब 2.6 करोड़ रुपये है। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है जब हार्दिक इस तरह की महंगे घड़ी के कारण सुर्खियों में हैं। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने रिचर्ड मील RM 27-02 की घड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये थी।
टीम इंडिया के एक्स फैक्टर
हार्दिक पांड्या भले एशिया कप से पहले अपनी घड़ी के कारण सुर्खियों में हो, लेकिन टाइटल डिफेंड करने के लिए उन्हें मैदान पर भी अपना दम दिखाना होगा। पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के एक्स फैक्टर रहे हैं। टी20 क्रिकेट में 4 ओवर की गेंदबाजी के अलावा वह बतौर फिनिशर एक तगड़ा विकल्प भी देते हैं।
खास रिकॉर्ड के करीब हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या इस एशिया कप में एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। वह अब तक हुए एशिया कप के दो टी20 फॉर्मेट में 83 रन और 11 विकेट ले चुके हैं। 17 रन बनाते ही वह एशिया कप टी20 फॉर्मेट में 100 रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

IND Vs UAE Dream11 Prediction Today Match in Hindi: भारत और यूएई के बीच एशिया कप के मैच से पहले यहां देखें ड्रीम 11 टीम

SA vs ENG Live Streaming: वनडे के बाद अब टी20 में भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम, कब और कहां देखें मुकाबला

AFG vs HK Asia Cup Highlights: अफगानिस्तान ने किया विजयी आगाज, हांगकांग को 94 रनों से दी मात

IND vs UAE Asia Cup 2025 Today Match Playing 11 Prediction: यूएई के खिलाफ दमखम दिखाने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी होगी प्लेइंग 11

IND Vs UAE Asia Cup Match Timing Today 2025: भारत और यूएई के बीच आज कितनी बजे शुरू होगा एशिया कप का मैच, जानें हर जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited