Amit Mishra Retirement: अश्विन के बाद एक और दिग्गज ने लिया संन्यास, IPL में ले चुका सबसे ज्यादा हैट्रिक

अमित मिश्रा रिटायरमेंट (फोटो- IPL/BCCI)
Amit Mishra Retirement: भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 25 वर्ष से अधिक समय तक चले अपने शानदार क्रिकेट करियर से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मिश्रा ने बताया कि क्रिकेट से संन्यास लेने का यह निर्णय लगातार चोटिल होने और युवा खिलाड़ियों के लिए अवसर सुनिश्चित करने की इच्छा से प्रभावित था। मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20ई मैच खेले और तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 156 विकेट अपने नाम किए।
अमित मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा, "क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 वर्ष यादगार से कम नहीं रहे। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहायक स्टाफ, मेरे साथियों और मेरे परिवार के सदस्यों का हृदय से आभारी हूं, जो इस पूरे समय मेरे साथ थे।" उन्होंने आगे कहा, "मैं उन प्रशंसकों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनके प्यार और समर्थन ने जब भी और जहां भी मैंने खेला, इस सफर को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी हैं, और मैदान पर बिताया गया हर पल एक ऐसी स्मृति है, जिसे मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा।"
इस घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया है। मिश्रा अपने शानदार गेंदबाजी विविधताओं के लिए जाने जाते थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स और हरियाणा की ओर से भी शानदार प्रदर्शन किया और हमेशा युवा गेंदबाजों के लिए एक प्रेरणा बने रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

T20I Tri-Series 2025 PAK vs UAE Match Highlights: पाकिस्तान ने यूएई को पटखनी देकर फाइनल में की एंट्री, अबरार अहमद की फरकी में फंसा यूएई

PKL 12: दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच हुई कांटे की टक्कर, पहली बार गोल्डन रेड से हुआ हार जीत का फैसला

ENG vs SA 2nd ODI Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम नहीं कर पाई रिकॉर्ड रन चेज, करीबी अंतर से गंवाया मैच और सीरीज

सुरेश रैना के बाद ईडी ने एक और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर से की पूछताछ, जानिए क्या है मामला

PKL 12: जयपुर पिंक पैंथर्स को पटखनी देकर तेलुगू टाइटन्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited