क्रिकेट

Ashes 2025: 'उनका भी कोहली जैसा हाल होगा..' एशेज से पहले जो रूट को मिली वॉर्निंग

Joe Root: पूर्व इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट अगर आने वाली एशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया में असफल रहे, तो उनका टेस्ट करियर भी उसी ढलान पर जा सकता है जिस तरह विराट कोहली के करियर के आख़िरी वर्षों में देखने को मिला।

FollowGoogleNewsIcon

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पोस्ट-कोविड दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत से अब तक रूट ने 6080 रन और 22 शतक जड़े हैं। उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है कि वह मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। वे अब साल के अंत में एशेज की तैयारी में जुटे हैं और इसी बीच उन्हें उनकी ही टीम के पूर्व साथी मोंटी पनेसर ने वॉर्निंग दी है।

जो रूट (फोटो- AP)

ऑस्ट्रेलिया में रूट का रिकॉर्ड

रूट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 27 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 35.68 का रहा है। उन्होंने नौ अर्धशतक जरूर लगाए हैं, लेकिन अब तक एक भी शतक नहीं जड़ पाए। कई बार वह 80 के पार गए हैं, मगर शतक के करीब पहुंचकर भी नाकाम रहे। यही आंकड़ा उनके करियर की सबसे बड़ी कमी माना जा रहा है।

पनेसर की भविष्यवाणी – 'कोहली जैसा गिर सकता है करियर'

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने जो रूट के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अगर रूट का अगला एशेज दौरा खराब जाता है तो उनका करियर भी विराट कोहली की तरह ढलान पर जा सकता है।पनेसर ने कहा कि "यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि अगला साल और एशेज सीरीज कैसी जाती है। हमने विराट कोहली के साथ भी यही देखा। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें 4th और 5th स्टंप पर आने वाली गेंदों का जवाब नहीं मिला और उसके बाद उनकी गिरावट शुरू हो गई। अगर रूट का एशेज में प्रदर्शन खराब रहा तो लोग सवाल उठाने लगेंगे कि क्या वह अपने सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर चुके हैं।"

End Of Feed