क्रिकेट

एशिया कप से पहले यूएई में खत्म हुआ पाकिस्तान टीम के 16 साल का श्राप

पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। यूएई की धरती पर पाकिस्तान की टीम आज तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 रन का आंकड़ा नहीं हासिल कर पाई थी, लेकिन यूएई के खिलाफ मैच में उसने यह कारनामा कर दिया है।
PAKISTAN VS UAE

हसन नवाज और सैम अयूब (साभार-ICC AND ANI)

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 16 साल का एक श्राप खत्म हो गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उन आलोचकों को एक कड़ा संदेश दिया है, जो एशिया कप में भारत के बाद अफगानिस्तान को दूसरा दावेदार बता रहे थे। पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में यूएई के खिलाफ मैच में 200 रन का आंकड़ा छुआ। पाकिस्तान टीम का सेकेंड होम ग्राउंड यूएई ही है। यहां पाकिस्तान की टीम 2009 से खेल रही है, लेकिन आज तक टी20 क्रिकेट में 200 रन का आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी।

यूएई के खिलाफ खत्म हुआ इंतजार

ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने इसकी नींव रखी, जिसे मंजिल तक पहुंचाया हसन नवाज ने जिन्होंने आखिर के कुच ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। नवाज ने 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 26 गेंद में 56 रन की पारी खेली। इससे पहले अयूब 38 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए। दोनों की पारी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान ने 20 ओवर में 207 रन का स्कोर खड़ा किया और 16 साल के इंतजार को खत्म किया।

जीत के रथ पर सवार पाकिस्तान

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम को अफगानिस्तान की तुलना में कम आंका जा रहा है। ऐसे में पिछले दो मुकाबलो में उसने जिस तरह की बल्लेबाजी का परिचय दिया है वह बाकी टीमों के लिए एक कड़ा संदेश है। पाकिस्तान लगातार दो मुकाबले जीत चुका है। पहले मैच में उसने अफगानिस्तान को 39 रन से हरा दिया था। ऐसे में एशिया कप 2025 में इस टीम को इसका फायदा जरूर मिलेगा।

ग्रुप ए में भारत के साथ है पाकिस्तान

एशिया कप की बात करें तो पाकिस्तान को टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इन दो टीमों के अलावा यूएई और ओमान तीसरी और चौथी टीम है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होना है। पाकिस्तान की टीम पहले से ही यूएई में खेल रही है और टीम इंडिया 4 सितंबर को वहां पहुंचेगी। ऐसे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के पास अपर हैंड है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited