क्रिकेट

राजगीर में जल्द होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का आयोजन, सरकार ने बिहार क्रिकेट बोर्ड को सौंपी रख-रखाव की जिम्मेदारी

बिहार के क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप रही है और इससे अब बड़े मैचों के आयोजन का रास्ता खुल गया है।

FollowGoogleNewsIcon

पटना, 02 सितंबर: बिहार में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। राज्य सरकार ने ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मैचों के संचालन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) को सौंपने का निर्णय लिया है। मंगलवार को आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खेल विभाग द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई।

राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम में जल्द होंगे बड़े मैच (फोटो- Facebook/indiancricketstadium)

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को संचालन की जिम्मेदारी

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि राजगीर स्थित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बीसीसीआई से सम्बद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपा जाएगा। इस फैसले के बाद अब इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न सिर्फ क्रिकेट बल्कि बिहार में खेल जगत के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

खेल से जुड़ी आधारभूत संरचना के विस्तार पर जोर

श्री चौधरी ने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों के हित में कई और अहम फैसले लिए गए हैं। पटना प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचना के निर्माण हेतु पुनपुन अंचल के डुमरी गांव में 101 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 574 करोड़ 33 लाख 90 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इससे खेल के क्षेत्र में बिहार में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिलेगा और राज्य में बड़े-बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

End Of Feed