क्रिकेट

पता नहीं पहचानेगा या नहीं, एशिया कप में भारत पहले ही मैच में टकराएंगे दो दोस्त (वीडियो)

एशिया कप में भारत अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ बुधवार को खेलेगा। इस मुकाबले में दो भारतीय टकराने वाले हैं। मैच से पहले कभी गिल के साथ प्रैक्टिस करने वाले यूएई के गेंदबाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

FollowGoogleNewsIcon

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले को अगर आप हल्के में लेने की भूल कर रहे हैं तो ठहर जाइए क्योंकि यूएई की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और एशिया कप में उप-कप्तान शुभमन गिल को गेंदबाजी कर चुका है। यूएई के स्पिनर सिमरनजीत सिंह और गिल बचपन में एक साथ ही प्रैक्टिस किया करते थे और यह गेंदबाज घंटो उनको गेंदबाजी किया करता था। सिमरनजीत सिंह को पता है कि गिल को कैसे जाल में फंसाया जाए। हालांकि, वह गिल के खिलाफ खेलने से पहले काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस मुकाबले से पहले गिल को लेकर काफी कुछ कहा है, जिसे आपको सुनना चाहिए।

गिल और सिमरनजीत सिंह (साभार-X AND ANI Screen Grab )

पता नहीं उसको याद होगा या नहीं

सिमरनजीत सिंह ने मुकाबले से एक दिन पहले गिल के बारे में बात करते हुए कहा 'मैं शुभमन को तब से जानता हूं जब वह छोटा था। मुझे पता नहीं, उसे याद होगा या नहीं। उन्होंने आगे कहा '2011-12 की बात है। उस समय शुभमन 11 या 12 साल के रहे होंगे। हम मोहाली के पीसीए अकादमी में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। शुभमन, वहां अपने पिता के साथ लगभग 11 बजे आया करता था। मैं उन खिलाड़ियों में शामिल था जो ट्रेनिंग में एक्स्ट्रा गेंदबाजी किया करता था। उस दौरान मैंने गिल को खूब गेंदबाजी की थी।

बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज का करियर भले ही छोटा हो, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदों से खूब प्रभावित किया है। 12 मैच में 15 विकेट लेने वाले सिमरनजीत सिंह बच्चों को ट्रेनिंग भी देते हैं।

End Of Feed