क्रिकेट

AUS vs SA Highlights: महाराज के जादू से बिखरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी, जीत के साथ साउथ अफ्रीका का आगाज

साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ 3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज किया। पहले मुकाबले में उसनेऑस्ट्रेलिया को 98 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे केशव महाराज, जिन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

FollowGoogleNewsIcon

टी20 सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। केयर्न्स में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज के करियर बेस्ट स्पेल (33 रन देकर पांच विकेट) की मदद से आस्ट्रेलिया को 98 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य था, लेकिन महाराज की फिरकी के सामने बल्लेबाजों की एक न चली और टीम 40.5 ओवर में 198 रन बनाकर ढेर हो गई। महाराज ने स्पिन गेंदबाजी की मददगार पिच का पूरा फायदा उठाया।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (साभार-X)

आस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने 96 गेंद में 88 रन बनाये जबकि बेन ड्वारशुइस ने 33 रन का योगदान दिया। ट्रेविस हेड (27) ने आस्ट्रेलिया को आक्रामक शुरूआत दी और पहले सात ओवर में 60 रन बन गए। उन्होंने तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को एक ही ओवर में पांच चौके लगाये, हालांकि, उन दोनों के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 6 विकेट 29 रन के भीतर गंवा दिए।

एक वक्त आस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 60 रन था, लेकिन उसके बाद 89 रन तक उसने छह विकेट गंवा दिए थे। इनमें से पांच विकेट महाराज ने लिये। उन्होंने मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कारी को पगबाधा आउट किया जबकि कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस और आरोन हार्डी क्लीन बोल्ड हुए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिये एडेन माक्ररम ने 82, कप्तान तेम्बा बावुमा ने 65 और मैथ्यू ब्रीज्के ने 57 रन बनाये।

End Of Feed