क्रिकेट

ऑल फॉर्मेट कप्तान बनने की राह में शुभमन गिल का एक और कदम

एशिया कप के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया उप-कप्तान चुना गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल रहे थे। गिल पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान और वनडे में उप-कप्तान हैं। इस कदम से उन्होंने ऑल फॉर्मेट कप्तान बनने की दिशा में एक और छलांग लगा दी है।
Shubman Gill

शुभमन गिल (साभार-X BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

टी20 विश्व कप 2026 से महज छह महीने पहले शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाये जाने से यह साफ हो गया कि टीम मैनेजमेंट उन्हें निकट भविष्य में ऑल फॉर्मेट लीडर के तौर पर देख रही है। गिल पहले से ही वनडे में उप-कप्तान हैं और हाल ही में उन्हें टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने शानदार परिणाम में बदलकर खुद को योग्य साबित कर दिया। हालांकि, रोहित शर्मा अभी भी वनडे कप्तान हैं और टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव भारत की कप्तानी करेंगे, लेकिन ‘प्रिंस’ गिल की भारतीय क्रिकेट के नये ‘किंग’ के तौर पर ताजपोशी में महज छह महीने का समय बाकी रह गया है, क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद सूर्या कंटिन्यू करें, इसकी संभावना न के बराबर है।

हेड कोच गौतम गंभीर और मौजूदा चयन समिति कप्तानी के मसले पर एकमत हैं। ऐसे में अगर रोहित को लेकर जो खबरें चल रही है उसे सच मान लिया जाए तो फिट और उपलब्ध होने पर गिल, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में होने वाले 2027 विश्व कप और लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में भारत की कप्तानी कर सकते हैं। एशिया कप टीम चयन को बारीकी से देखें तो संजू सैमसन के लिये खबर अच्छी नहीं है। गिल के सेलेक्शन ने प्लेइंग इलेवन में उनका रास्ता बंद कर दिया है। टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत फिट होकर चयन के लिये उपलब्ध होंगे लिहाजा सैमसन के लिये जगह बनाना मुश्किल हो जायेगा।

चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने हर प्रारूप में एक कप्तान के सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन शीर्ष क्रम में गिल की मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड में गिल के अच्छे प्रदर्शन की हम सभी को उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपेक्षा से भी बेहतर प्रदर्शन किया।’’उन्होंने कहा ,‘‘ शीर्षक्रम के लिये इस समय कुछ विकल्प है और शुभमन शानदार फॉर्म में भी है। दुबई में विरोधी टीम और हालात को देखकर अंतिम एकादश का चयन होगा।’’

सैमसन को शीर्ष तीन क्रम पर ही बल्लेबाजी रास आती है, जहां उनके लिये जगह बनना मुश्किल है। अभिषेक शर्मा का क्रम लगभग तय लग रहा है और बायां दायां संयोजन होने पर दूसरे छोर पर गिल होंगे। गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल ने पिछले आईपीएल में 150 से अधिक की औसत से 600 से अधिक रन बनाये थे।

सैमसन को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिये तिलक वर्मा को बाहर करना होगा। लेकिन तिलक बायें हाथ के बल्लेबाज हैं जो आफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनकी फील्डिंग शानदार है। सैमसन को उतारने का मतलब है कि तीसरे से पांचवें नंबर पर दाहिने हाथ के ही बल्लेबाज (सैमसन, सूर्य और हार्दिक पंड्या) होंगे जिससे बल्लेबाजी संयोजन एकआयामी लगेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited