क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कानपुर में वापसी कर सकते हैं रोहित और कोहली

रोहित और विराट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों एक्शन में नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की ए टीम भारत का दौरा करने वाली है, जहां वह 3 वनडे मैच भी खेलेगी और इसी में रो-को के खेलने की संभावना है।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आर रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैन हैं तो आपको लिए एक गुड न्यूज है। दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे फॉर्मेट खेलते हैं और अब दोनों की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर वह खुशी से झूम उठेंगे। भारतीय टीम अक्टूबर में वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। पहले 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर को होनी है। इसी सीरीज में विराट और रोहित वापसी करने वाले थे, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। विराट और रोहित को व्हाइट बॉल क्रिकेट में आखिरी बार 9 मार्च को देखा गया था, जब दुबई में वह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा (साभार-BCCI)

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ तीन मैचों की लिस्ट ए सीरीज में भारत 'ए' के लिए खेल सकते हैं, जो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जानी है। ये तीनों मुकाबले क्रमश: 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट के किए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारत 'ए' टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन उन्होंने अभी तक व्हाइट बॉल सीरीज लिए टीम की घोषणा नहीं की है और ऐसा माना जा रहा है कि इसमें विराट और रोहित की वापसी हो सकती है।

End Of Feed