क्रिकेट

BCCI Bank Balance: 5 साल में बीसीसीआई की हुई बंपर कमाई, जानकर नहीं होगा यकीन

बीसीसीआई को यूं ही दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड नहीं कहा जाता है। एक रिपोर्ट में बीसीसीआई की कमाई सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के बैंक बैलेंस में पिछले 5 साल में 14,627 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
BCCI

बीसीसीआई (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खजाने में पिछले 5 सालों में बंपर कमाई हुई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की बात करें तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कमाई में गजब की बढोतरी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 साल में बीसीसीआई के खजाने में 14,627 करोड़ रुपये आए हैं और इनमें से 4,193 करोड़ रुपये केवल पिछले वित्तीय वर्ष में ही आए। इस प्रकार बीसीसीआई का ‘‘बैंक बैलेंस’’ अब 20,686 करोड़ रुपये हो गया है।

‘क्रिकबज़’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य इकाइयों को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद भी बीसीसीआई के बैंक बैलेंस में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई और 2019 में यह कोष 3,906 करोड़ रुपये का था, जो 2024 में बढ़कर लगभग दोगुना यानी 7,988 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़े राज्य एसोसिएशन के साथ साझा किए गए।

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पेश किए गए लेखा-जोखा में कहा गया है कि मानद सचिव ने सदस्यों को बताया कि 2019 से बीसीसीआई की नकद और बैंक में जमा राशि 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें कहा गया है कि 6,059 करोड़ रुपये तब थे जब राज्य क्रिकेट संघों को भुगतान नहीं किया गया था, जबकि 20,686 करोड़ रुपये राज्य क्रिकेट संघों का बकाया भुगतान करने के बाद हैं।

टीम इंडिया के मैचों से होने वाली कमाई घटीबीसीसीआई की कमाई में भले ही बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है, लेकिन टीम इंडिया के मैचों से होने वाली कमाई में कमी आई है। बीसीसीआई की मैचों से होने वाली कमाई 2022-23 में 2524.80 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2023-24 में यह घटकर सिर्फ 813.14 करोड़ रुपये रह गई। बोर्ड ने बताया कि यह कमी घरेलू मैचों की संख्या कम होने और 2023 वर्ल्ड कप के भारत में आयोजित होने की वजह से है। इसके अलावा, भारतीय पुरुष टीम के विदेशी दौरों से होने वाली आय भी पिछले वर्ष के 642.78 करोड़ रुपये से घटकर इस वर्ष 361.22 करोड़ रुपये रह गई।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि “बीसीसीआई ने 1,200 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड के लिए, 350 करोड़ रुपये प्लेटिनम जुबली बेनिवोलेंट फंड के लिए और 500 करोड़ रुपये क्रिकेट विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटित किए हैं। ये आवंटन बीसीसीआई की क्रिकेट के विकास और पूर्व खिलाड़ियों को सहयोग देने के उद्देश्य से किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited