क्रिकेट

नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लॉयंस बनी DPL 2025 चैंपियन, सेंट्रल दिल्ली किंग्स से जीती खिताबी भिंड़त

नीतीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लॉयंस की टीम ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से पटखनी देकर दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। सेंट्रल दिल्ली की खिताबी जीत की राह का रोड़ा राणा जी बन गए। ऐसा रहा खिताबी मुकाबले के पल पल का हाल।

FollowGoogleNewsIcon

नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग के रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। वेस्ट दिल्ली के सामने जीत के लिए सेंट्रल दिल्ली ने 174 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे उसने नीतीश राणा के कप्तानी अर्धशतक की बदौलत 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। ऋतिक शौकीन ने विजयी छक्का जड़ा। टीम की खराब शुरुआत के बाद नीतीश मोर्चा संभाले रहे और वेस्ट दिल्ली को चैंपियन बनाने के बाद ही दम लिया। अंत में नीतीश राणा 79(49) रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े। वहीं ऋतिक शौकीन ने 27 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेली।

नीतीश राणा(फोटो क्रेडिट @DelhiPLT20 X)


खराब रही वेस्ट दिल्ली की पारी की शुरुआत

जीत के लिए 174 रन क लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लॉयंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ओवर की आखिरी दो गेंद पर सिमरजीत सिंह ने सलामी बल्लेबाज कृष यादव(13) और आयुष दोसेजा को खाता खोले बगैर चलता कर दिया। 15 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद वेस्ट दिल्ली की टीम मुश्किल में नजर आने लगी। ऐसे में सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार को शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान नीतीश राणा का साथ मिला। दोनों मिलकर स्कोर को 48 रन तक ले गए। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। अरुण पुंडीर ने अंकित कुमार को तेजस के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। अंकित ने 11 गेंद में 20 रन बनाए।

48 रन पर वेस्ट दिल्ली ने गंवा दिए थे 3 विकेट

48 रन पर 3 विकेट वेस्ट दिल्ली ने गंवा दिए थे लेकिन टीम के ऊपर कप्तान नीतीश राणा ने दबाव नहीं बनने दिया। उन्होंने मयंक गोसाईं के साथ मिलतक स्कोर को 9 ओवर में 90 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन दसवें ओवर की पहली गेंद पर गोसाईं तेजस बरोका की फिरकी में फंस गए और गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स पर जा भिड़ी। वो 15(11) रन बना सके।

End Of Feed