क्रिकेट

ZIM vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर से पहले नामिबिया और जिम्बाब्वे के बीच होगी टक्कर, देखें शेड्यूल

Zimbabwe vs Namibia: जिम्बाब्वे इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नामीबिया की मेजबानी करने जा रहा है। ये मैच 15, 16 और 18 सितंबर को बुलावायो में आयोजित किए जाएंगे। यह सीरीज आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर से पहले दोनों टीमों की महत्वपूर्ण तैयारी का हिस्सा है।

FollowGoogleNewsIcon

Zimbabwe vs Namibia: जिम्बाब्वे इस महीने नामीबिया के खिलाफ तीन मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है। यह सीरीज 15, 16 और 18 सितंबर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेली जाएगी। खास बात यह है कि दर्शक इन मैचों का आनंद बिना किसी शुल्क के स्टेडियम में जाकर उठा सकेंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए वे आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर की तैयारी को मजबूती देंगे।

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया के बीच होगा मैच (फोटो- Zimbabwecricketx)

श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन से आत्मविश्वास में जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे इस सीरीज में उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेगा, जिसने हाल ही में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला था। श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कड़ी टक्कर देने के बाद जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास बढ़ा है। टीम प्रबंधन मानता है कि नामीबिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज खिलाड़ियों की तैयारी और लय हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगी।

कोच जस्टिन सैमंस का बयान

टीम के हेड कोच जस्टिन सैमंस ने कहा कि "हमें श्रीलंका सीरीज के सकारात्मक पहलुओं पर काम करना होगा। नामीबिया का सामना हमें क्वालीफायर से पहले बिल्कुल वैसी ही चुनौती देगा, जिसकी हमें जरूरत है। वह एक बेहतरीन टीम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए इन मैचों में हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी।"

End Of Feed