क्रिकेट

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए दमदार कमेंट्री पैनल का ऐलान, रवि शास्त्री- गावस्कर समेत ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

Asia Cup 2025 Commentary Panel: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण मंगलवार से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के बहुभाषी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।
Ravi Shastri BCCI

रवि शास्त्री करेंगे कमेंट्री (फोटो- BCCI)

Asia Cup 2025 Commentary Panel: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मंगलवार से शुरू हो रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। टूर्नामेंट के प्रसारण को और खास बनाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने बहुभाषी कमेंट्री पैनल की घोषणा की है। इसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण जैसे नाम शामिल हैं।

भारत समेत आठ टीमें भिड़ेंगी खिताब की जंग में

एशिया कप का यह 17वां सत्र है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले महाद्वीपीय वर्चस्व हासिल करने का बड़ा मंच होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगी।

वर्ल्ड फीड कमेंट्री पैनल में दिग्गज नाम

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री, पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, पाकिस्तान के बाजिद खान, वकार यूनिस और वसीम अकरम, श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड और न्यूजीलैंड के साइमन डूल उन चुनिंदा कमेंटेटरों में शामिल हैं जिन्हें इस बार विश्व फीड प्रसारण के लिए चुना गया है।

हिंदी पैनल में सहवाग और पठान

हिंदी कमेंट्री पैनल को लेकर भी सोनी ने बड़े नामों का ऐलान किया है। इस पैनल में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और पूर्व विकेटकीपर सबा करीम जैसे दिग्गज शामिल होंगे। इनके साथ भारतीय दर्शकों को मैचों का रोमांच हिंदी में और दिलचस्प अंदाज में सुनने को मिलेगा।

क्षेत्रीय भाषाओं में भी खास पैनल

सोनी नेटवर्क ने इस बार क्षेत्रीय भाषाओं पर भी विशेष ध्यान दिया है। पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण तमिल पैनल का हिस्सा होंगे, जहां उनके साथ डब्ल्यूवी रमन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी नजर आएंगे। वहीं, तेलुगु पैनल में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव जैसे बड़े नाम शामिल किए गए हैं।

दिग्गजों ने टीम इंडिया पर जताया भरोसा

सोनी की विज्ञप्ति में सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह टीम विविधतापूर्ण, बहुमुखी और जुझारू है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य का प्रतीक है।वहीं रवि शास्त्री ने भी यही विचार दोहराए। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व और शुभमन गिल की उप-कप्तानी में यह टीम अनुभव और युवा खिलाड़ियों का आदर्श मिश्रण है। शास्त्री के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह, अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अनुभव का भार संभाल रहे हैं, वहीं तिलक वर्मा और हर्षित राणा जैसी नई प्रतिभाएं टीम में ऊर्जा और विकल्प जोड़ रही हैं।

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited