स्पोर्ट्स

पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने वाली थी बॉक्सर लवलीना, इस वजह से बदल दिया फैसला

Lovlina Borgohain Retirement: लवलीना बोरगोहेन ने अपनी अकादमी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मुक्केबाजी से संन्यास लेने पर विचार किया था, लेकिन पेरिस ओलंपिक खेलों में पदक से चूकने के बाद उन्होंने यह फैसला टाल दिया।असम की यह मुक्केबाज आगामी विश्व चैंपियनशिप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने के लिए तैयार है।

FollowGoogleNewsIcon

Lovlina Borgohain Retirement: टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का मन बना लिया था। लेकिन पदक से चूकने के बाद उन्होंने यह निर्णय स्थगित कर दिया है। असम की यह स्टार मुक्केबाज अब अपनी नज़रें 2028 ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने पर टिकाए हुए हैं।

लवलीना ने बदला फैसला (फोटो-Lovlina Borgohain instagram)

अकादमी की स्थापना के बीच आया संन्यास का ख्याल

पेरिस ओलंपिक के बाद लवलीना ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी से दूरी बना ली थी। इस दौरान उन्होंने अपनी अकादमी स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया। जून 2024 में गुवाहाटी में उनकी अकादमी का उद्घाटन हुआ। लवलीना ने कहा कि "जब मैंने अपनी अकादमी शुरू करने के बारे में सोचा था, तब मेरी योजना पेरिस ओलंपिक तक खेलने की थी। अगर वहां मैं पदक जीत लेती, तो शायद खेल को अलविदा कह देती।"

पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकीं

27 वर्षीय लवलीना पेरिस में लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के बेहद करीब पहुंच गई थीं। महिला मिडिलवेट (75 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीन की चैंपियन ली कियान से हुआ, जहां उन्हें हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद उनका सपना अधूरा रह गया।

End Of Feed