स्पोर्ट्स

PKL 2025: दबंग दिल्ली ने की दमदार शुरुआत, बेंगलुरू बुल्स को दी करारी शिकस्त

PKL 2025: आशु मलिक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स पर 41-34 से जीत दर्ज की।बुल्स ने अंतिम समय में वापसी की कोशिश की लेकिन आशु (15 अंक) और नीरज नरवाल (सात अंक) के शानदार प्रदर्शन तथा सुरजीत सिंह, फजल अत्राचली और सौरभ नांदल के दमदार डिफेंस ने दिल्ली की जीत पक्की कर दी।

FollowGoogleNewsIcon

PKL 2025: विष्णुनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए प्रो कबड्डी लीग मुकाबले में दबंग दिल्ली के.सी. ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स को 41-34 से मात दी। मैच के दौरान दिल्ली ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। हालाँकि, बेंगलुरु बुल्स ने अंतिम पलों में वापसी की कोशिश की, लेकिन अशु मलिक की शानदार रेडिंग और दिल्ली की मजबूत डिफेंस लाइन ने मुकाबले को दिल्ली के नाम कर दिया।

आशु मलिक (फोटो- PKL)

आशु मलिक का धमाकेदार प्रदर्शन

दिल्ली की जीत में सबसे बड़ा योगदान आशु मलिक का रहा, जिन्होंने 15 अंक अर्जित किए। उन्होंने लगातार शानदार रेड कीं और पहले हाफ में ही सुपर 10 पूरा कर लिया। उनकी सबसे बड़ी रेड तब आई जब उन्होंने एक ही बार में योगेश, आशिष मलिक और अंकुश राठी को आउट कर सुपर रेड हासिल की। इसने मैच का रुख पूरी तरह दिल्ली की ओर मोड़ दिया।

बेंगलुरु की शुरुआती मुश्किलें

बेंगलुरु बुल्स की ओर से सिर्फ अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन ही संघर्ष करते दिखे। उन्होंने सुपर 10 पूरा कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी खिलाड़ी लगातार असफल रहे। मैच के शुरुआती 10 मिनट में ही सुरजीत सिंह के दमदार टैकल से बेंगलुरु ऑल आउट हो गया। उस समय स्कोर 13-5 था और बेंगलुरु पर दबाव साफ दिख रहा था।

End Of Feed