स्पोर्ट्स

PKL 2025: यूपी योद्धास ने अंतिम समय पर पलटा मैच, पाइरेट्स को 34-31 से दी मात

PKL 2025: यूपी योद्धास ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सत्र के कड़े मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 34-31 से हरा दिया।सुमित और आशु सिंह ने हाई फाइव बनाया जबकि गगन गौड़ा ने सात अंक बनाकर योद्धास को शानदार जीत दिलाई।

FollowGoogleNewsIcon

PKL 2025: विशाखापट्टनम के विष्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां यूपी योद्धाज ने आखिरी पलों में जोरदार वापसी करते हुए पटना पाइरेट्स को 34-31 से मात दी। इस जीत में डिफेंडर्स सुमित और आशीष सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव हासिल किए, जबकि रेडर गगन गौड़ा ने सात अंक जुटाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

यूपी येद्धा बनाम पटना पाइरेट्स (फोटो- PKL)

पटना पाइरेट्स की दमदार शुरुआत

पटना पाइरेट्स ने मुकाबले की शुरुआत शानदार अंदाज में की और शुरुआती 10 मिनट में 7-6 की बढ़त बना ली। युवा रेडर अयान लोचाब ने शुरुआती पलों में ही प्रभाव छोड़ा और तीन रेड प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने दो बार यूपी योद्धाज के डिफेंडरों को बेंच पर भेजा। वहीं, अंकित राणा और मनिंदर सिंह ने भी अहम अंक जोड़े, जिससे पाइरेट्स थोड़ी बढ़त बनाए रखने में सफल रहे।

अयान की धमाकेदार रेड और पहला ऑल आउट

पहले हाफ के बीच में अयान लोचाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आशीष सिंह और मोहम्मदरेज़ा कबूदरहंगी को आउट किया और यूपी योद्धाज पर पहला ऑल आउट करा दिया। इसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह और भवानी राजपूत को भी जल्दी आउट कर दिया। हालांकि हाफ के अंत में यूपी योद्धाज ने सुपर टैकल से वापसी करने की कोशिश की, लेकिन फिर भी पटना ने 19-13 की बढ़त बना ली। अयान इस दौरान आठ रेड प्वॉइंट जुटाकर सबसे सफल खिलाड़ी रहे।

End Of Feed