स्पोर्ट्स

US Open 2025: रेनेटा जाराजुआ ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन मेडिसन कीस को हराकर किया बड़ा उलटफेर

US Open 2025: आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन मेडिसन कीस को अमेरिकी ओपन के पहले दौर में मैक्सिको की 82वीं रैंकिंग वाली रेनेटा जाराजुआ ने हराकर उलटफेर कर दिया जबकि स्पेन के कार्लोस अल्काराज दूसरे दौर में पहुंच गए।
Renata Zarazua Beat Madison Keys In US Open 2025

रेनाटा जराजुआ की शानदार जीत

US Open 2025: आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन मेडिसन कीस को अमेरिकी ओपन के पहले दौर में मैक्सिको की 82वीं रैंकिंग वाली रेनेटा जाराजुआ ने हराकर उलटफेर कर दिया जबकि स्पेन के कार्लोस अल्काराज दूसरे दौर में पहुंच गए। छठी वरीयता प्राप्त कीस ने 89 सहज गलतियां और 14 डबल फॉल्ट किये जिसकी वजह से उन्हें 7-6, 6-7, 5-6 से पराजय का सामना करना पड़ा।

हार के बाद उन्होंने कहा, "पहली बार मैं काफी नर्वस महसूस कर रही थी । आज मैने कई गलतियां की , खराब फैसले लिये और फुटवर्क भी अच्छा नहीं था।" स्पेन के अल्काराज ने रीली ओपेल्का को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया। अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स दो साल में पहला ग्रैंडस्लैम मैच हार गई जिन्हें 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिन मुचोवा ने 6-3, 2-6, 6-1 से मात दी। 45 वर्ष की वीनस 1981 के बाद फ्लशिंग मीडोज पर खेलने वाली सबसे उम्रदराज एकल खिलाड़ी हैं।

अन्य मुकाबलों में ब्राजील के 19 वर्ष के जोओ फोंसेका ने अमेरिकी ओपन में पदार्पण के साथ जीत दर्ज करते हुए मियोमीर केसमानोविच को 7-6, 7-6, 6-3 से हराया। वहीं कनाडा की 18 वर्ष की विकी एमबोको ने दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से मात दी।

दो बार की विम्बलडन चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को डायने पैरी ने 6-1, 6-0 से हराया । वहीं 2022 में सेमीफाइनल तक पहुंची कैरोलिन गार्सिया अपने कैरियर के आखिरी टूर्नामेंट में कामिला रखिमोवा से 6-4, 4-6, 6-3 से हारकर बाहर हो गई ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited