स्पोर्ट्स

US Open 2025: पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचे यानिक सिनेर, महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में अनिसिमोवा ने बनाई जगह

US Open 2025 Men's And Women Singles Results: गत चैम्पियन यानिक सिनेर ने इटली के ही दसवीं रैंकिंग वाले लोरेंजो मुसेत्ती को हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं, आठवीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा ने इगा स्वियातेक को हराकर अमेरिकी ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

FollowGoogleNewsIcon

गत चैम्पियन यानिक सिनेर ने इटली के ही दसवीं रैंकिंग वाले लोरेंजो मुसेत्ती को 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना 25वीं वरीयता वाले फेलिक्स आगर एलियास्सिमे से होगा जिन्होंने आठवीं रैंकिंग वाले एलेक्स डि मिनौर को 4-6, 7-6, 7-5, 7-6 से हराया।

यानिक सिनेर और अमांडा अनिसिमोवा

सिनेर का यह लगातार पांचवां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल है। अगर वह शुक्रवार को जीतते हैं तो इस साल चारों ग्रैंडस्लैम फाइनल पहुंचने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे।

उधर महिलाओं में, आठवीं वरीयता प्राप्त अमांडा अनिसिमोवा ने इगा स्वियातेक को 6 . 4, 6 . 3 से हराकर अमेरिकी ओपन महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दो महीने पहले ही छह बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियातेक ने विम्बलडन फाइनल में अनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराया था।

End Of Feed