टेक एंड गैजेट्स

1.5 टन Split AC की औंधे मुह गिरी कीमत, ऑफ सीजन में यहां 54% तक का मिल रहा है डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने फ्रीडम सेल (Freedom Sale) और ऑफ सीजन के मौके पर 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। इस समय आप फ्लिपकार्ट से वोल्टास, ब्लू स्टार, एलजी, डैकिन और सैमसंग के स्प्लिट एसी को 54% तक के डिस्काउंट के साथ खरीदकर घर ले जा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Split AC Price drop on Off season: लगातार बारिश होने की वजह से गर्मी से तो राहत मिल गई है लेकिन उमस अब भी परेशान कर रही है। अगर आप इससे बचने के लिए स्प्लिट एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट में इस समय Freedom Sale चल रही है और सेल ऑफर में 1.5 Ton Split AC की कीमत में बड़ी कटौती कर दी गई है। भले ही गर्मी जा चुकी है लेकिन सेल में डिस्काउंट ऑफर का फायदा लेकर आप अगले साल के लिए गर्मी से बचने की व्यवस्था कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट के ऑफर में धड़ाम हुई महंगे स्प्लिट एसी की कीमत। (फोटो क्रेडिट-iStock)

सामान्यतौर पर अधिकांश लोग गर्मी के मौसम में ही एसी की खरीदारी करना पसंद करते हैं। लेकिन, मार्च से लेकर जून जुलाई तक डिमांड अधिक होने की वजह से AC की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में आप मानसून के मौसम में डिस्काउंट के साथ एसी खरीदकर उमस से तो राहत पाएंगे ही साथ ही अच्छे खासे पैसों की भी बचत कर पाएंगे।

Flipkart Freedom Sale में एसी में बड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस समय आप LG, Voltas, Samsung, Blue Star समेत दूसरे ब्रैंड के स्प्लिट एसी को करीब आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो भी आप फ्लिपकार्ट से करीब 25 हजार रुपये में ही स्प्लिट एसी खरीद सकते हैं। जीन खत्म होने से पहले अब आप सस्ती कीमत में एसी की खरीदारी कर पाएंगे।

End Of Feed