टेक एंड गैजेट्स

iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज, WhatsApp में आने वाला है सबसे धमाकेदार फीचर, बदल जाएगा लुक

iPhone इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। Apple जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में अब तक का सबसे धमाकेदार फीचर देने जा रहा है। आईफोन यूजर्स को एक ऐसा फीचर मिलने वाला है जिससे ऐप का डिजाइन ही बदल जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

WhatsApp New Feature: अगर आपके पास आईफोन है और आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप चलाने का अब एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। एप्पल ने अपने करोड़ों आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में एक धमाकेदार फीचर रोलआउट करने जा रहा है। आईफोन यूजर्स के लिए जल्द ही iOS 26 रोलआउट होने वाला है। अच्छी खबर यह है कि iOS 26 का एक बड़ा फीचर वॉट्सऐप में भी दिया जा सकत है।

आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप में जल्द मिलेगा नया फीचर। (फोटो क्रेडिट-Digit)

दरअसल टेक जायंट एप्पल जल्द ही iOS 26 को रोलआउट कर सकता है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि इसमें ग्राहकों को Liquid Glass का फीचर मिलता है। यह एक ऐसा फीचर है जिससे फोन में ग्लास फिनिश वाला डिजाइन मिलता है। ऐसी लीक्स सामने आ रही हैं कि एप्पल iOS 26 के इस फीचर को जल्द ही वॉट्सऐप में भी दे सकता है।

कंपनी ने शेयर की जानकारी

WhatsApp में Liquid Glass फीचर का सपोर्ट मिलने की जानकारी वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की तरफ से दी गई है। वॉबेटाइंफो की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक WhatsApp के iOS 25.24.10.70 बीटा वर्जन में Liquid Glass फीचर को स्पॉट किया गय है। अभी कंपनी वॉट्सऐप पर Liquid Glass इंटरफेस के लिए काम कर रही है।

End Of Feed