टेक एंड गैजेट्स

Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हाई-रिस्क अलर्ट! किया इग्नोर तो खतरे में पड़ सकता है बैंक अकाउंट

इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के बाद से ऑनलाइन स्कैम और साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी के लिए सरकार की तरफ से समय समय पर अलर्ट जारी किया जाता है। अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपके लिए हाई रिस्क अलर्ट जारी किया गया है।
Android Alert

करोंड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट। (फोटो क्रेडिट-iStock)

अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर टैबलेट है तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल भारत सरकार की तरफ से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In की तरफ से जारी किया गया है। अलर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड वर्जन में कुछ ऐसी खामियां पाई गई हैं जिससे हैकर्स आपके डिवाइस का कंट्रोल पा सकते हैं और इससे आपका पर्सनल डेटा भी खतरे में पड़ सकता है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

CERT-In की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड के वर्जन 13,14, 15 और 16 में कुछ ऐसी गंभीर कमियां पाई गई हैं जिसस आपकी प्राइवेसी ब्रीच हो सकती है और पर्सनल डेटा भी लीक हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड वर्जन की खामियों का फायदा हैकर्स आपके डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं। इसके अलावा साइबर क्रिमिनल्स आसानी से मैलवेयर को भी इंस्टाल कर सकते हैं।

एंड्रॉयड में कई तरह की खामियां

CERT-In के अनुसार एंड्रॉयड वर्जन में मौजूद खामियां किसी एक जगह पर नहीं है। ये कमियां एंड्रॉयड के Framework, System, Android Runtime, Project Mainline Modules Widevine DRM और Kernel जैसे सेक्शन मौजूद हैं। अगर आप इस वॉर्निंग को इग्नोर करते हैं तो इससे काफी मुश्किल में पड़ सकते हैं। यह समस्या सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही नहीं बल्कि टैबलेट यूजर्स के लिए भी है। एंड्रॉयड की खामियों का फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स आपके बैंक अकाउंट की पर्सनल जानकारी को भी ट्रैक कर सकते हैं। ऐसे में आपको बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale: इस दिन से शरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल, Date और Deals का भी हुआ खुलासा

स्मार्टफोन यूजर्स तुरंत करें ये काम

CERT-In ने करोड़ों एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को साइबर अटैक से बचने के लिए अपने एंड्रॉयड वर्जन को लेटेस्ट वर्जन में तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और फिर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट को सर्च करना होगा। कई बार ऐसा होता कि लोग कई महीनों तक अपने एंड्रॉयड वर्जन को अपडेट नहीं करते और इसकी वजह से फोन में कई तरह के बग्स भी आने लगते हैं। पुराने वर्जन पर हैकर्स आसानी से पहुंच बना सकते हैं इसलिए आपको बेहद अलर्ट रहने की जरूरत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited