टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन, सिर्फ 151 रुपये में मिलेंगे 25 से ज्यादा OTT ऐप्स और 300+ लाइव चैनल्स की सुविधा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। बीएसएनएल ने ओटीटी लवर्स और टीवी चैनल्स देखने को वाले यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश कर दिया है। BSNL के नए प्लान से जियो-एयरटेल की टेंशन बढ़ने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल हमेशा से ही लोगों को सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स मुहैया कराती रही है। भले ही निजी कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हों लेकिन BSNL आज भी सालों पुरानी कीमत पर ही रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। अब BSNL ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जिसने जियो, एयरटेल और वीआई की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ा दी है।

बीएसएनएल ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया धांसू प्लान।(फोटो क्रेडिट-iStock)

जुलाई 2024 में जियो, एयरटेल और वीआई की तरफ से रिचार्ज प्लान्स महंगे किए जाने के बाद लाखों की संख्या में मोबाइल यूजर्स BSNL की तरफ शिफ्ट हो गए थे। सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए बीएसएनएल सालों से मोबाइल यूजर्स की फेवरेट कंपनी रही है। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए BSNL ने तेजी से अपने ऑप को अपग्रेड किया है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए अब ऐसे प्लान्स भी ऑफर कर रही है जिसमें OTT Apps और TV Channels की सुविधा दी जा रही है।

आपको बात दें कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी की तरफ से इस साल की शुरुआत में BiTV सर्विस की शरुआत की गई थी। कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को इसका फ्री एक्सेस भी दिया था। BSNL की यह सर्विस करोड़ों यूजर्स को एक ही जगह पर ओटीटी ऐप्स और लाइव टीवी चैनल्स देखने की सुविधा देता है। अगर आप अलग अलग ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो BiTV की सर्विस आपको इस टेंशन से फ्री कर देगी और साथ ही आपके पैसे भी बचाएगी।

End Of Feed