टेक एंड गैजेट्स

BSNL का धमाकेदार ऑफर! 15 दिन के लिए बढ़ाई फ्रीडम प्लान की डेडलाइन

यह प्लान 1 अगस्त को लॉन्च किया गया था, जिसमें नए एक्टिवेशन पर 1 रुपए के टोकन शुल्क पर 30 दिनों के लिए मुफ्त 4जी मोबाइल सेवाएं दी जा रही हैं। मूल रूप से, यह योजना 31 अगस्त तक एक्टिवेशन के लिए उपलब्ध थी, हालांकि अब प्लान की अवधि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

BSNL Freedom Plan: भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए अपने ‘फ्रीडम प्लान’ की समय सीमा 15 दिन और बढ़ा दी है। अब यह ऑफर 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। 1 अगस्त को लॉन्च किए गए इस प्लान के तहत नए ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये के टोकन शुल्क पर 30 दिनों तक फ्री 4G सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

BSNL Freedom Plan

15 सितंबर तक मिलेगा फायदा

न्यूज एजेंसी आईएनएएस के अनुसार, भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने जानकारी दी कि कंपनी ने अपने 'फ्रीडम प्लान' की समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। संचार मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए, बीएसएनएल अपने 'फ्रीडम प्लान' की समय सीमा 15 दिन बढ़ा रहा है।"

यह प्लान 1 अगस्त को लॉन्च किया गया था, जिसमें नए एक्टिवेशन पर 1 रुपए के टोकन शुल्क पर 30 दिनों के लिए मुफ्त 4जी मोबाइल सेवाएं दी जा रही हैं। मूल रूप से, यह योजना 31 अगस्त तक एक्टिवेशन के लिए उपलब्ध थी, हालांकि अब प्लान की अवधि 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

End Of Feed