टेक एंड गैजेट्स

10 मिलियन यूनीक यूजर्स के साथ Times Network का Digit.in बना नंबर 1 टेक न्यूज प्लेटफॉर्म

इनोवेशन और तकनीक में अपनी विशेषज्ञता के लिए Digit.in ने अन्य पब्लिशर्स को पछाड़ते हुए नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। यही नहीं, वीडियो व्यूज में भी डिजिट नंबर एक पर पहुंच गया है और डिजिट मैग्जीन भी हर महीने 5.2 लाख पाठकों तक पहुंच रही है। इस तरह से डिजिट हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई : देश की नंबर-1 टेक वेबसाइट Digit.in ने 10.1 मिलियन यूनीक यूजर्स (ComScore MMX, Feb '25) के साथ टेक्नोलॉजी पब्लिंग क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता को बरकरार रखने के साथ ही और मजबूत कर लिया है। इस तरह से Digit.in ने अपने सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें TOI गैजेट्स नाउ (9.1 मिलियन), NDTV गैजेट्स 360 (6.5 मिलियन) और 91Mobiles टेक (6.4 मिलियन) और अन्य भी शामिल हैं। टाइम्स नेटवर्क के डिजिटल पोर्टफोलियो में Digit.in सबसे नया डिजिटल प्रोडक्ट है। Digit.in ने एक्सपर्ट रिव्यू, कंपैरिजन्स और रियल टाइम टेक अपडेट के साथ इस इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित किए हैं और लाखों उपभोक्ताओं को उनकी खरीदारी के निर्णय लेने में मदद की है।

कॉम स्कोर में नंबर-1 डिजिट

नंबर 1 टेक वेबसाइट के रूप में यह मान्यता Digit.in की टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी ब्रेकिंग न्यूज को सबसे पहले अपने यूजर्स तक पहुंचाने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Digit को सटीक और विश्वसनीय जानकारी देने के लिए जाना जाता है। लगातार विकसित हो रही तकनीकी दुनिया में भरोसेमंद और समय पर अपडेट चाहने वाले लाखों यूजर्स के लिए Digit.in एक जाना-माना स्रोत रहा है। Digit के पास स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टीवी, लार्ज होम अपलाइंसेज जैसी विभिन्न श्रेणियों में न सिर्फ जानकारी उपलब्ध होती है, बल्कि इनमें महारत भी हासिल है। जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में डेवलपमेंट पर Digit का मुख्य फोकस है।

डिजिटल वीडियो में भी, Digit टेक न्यूज और रिव्यूज के लिए सबसे तेजी से बढ़ते वीडियो पब्लिशर्स में से एक रहा है, और फरवरी 2025 में प्रभावशाली 4.24 मिलियन वीडियो व्यूज के साथ प्रतियोगियों के बीच पहला स्थान हासिल किया (स्रोत: प्लेबोर्ड)। Digit ने अपने तमाम प्रतियोगियों में शामिल GizBot (2.19 मिलियन), MySmartPrice (1.28 मिलियन), 91Mobiles (1.26 मिलियन), NDTV गैजेट्स 360 (0.82 मिलियन), Fiiber (0.78 मिलियन), HT टेक (0.12 मिलियन) और TOI गैजेट्स नाउ (0.03 मिलियन) सहित कई पुराने धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा Digit की सोशल मीडिया पर भी मजबूत उपस्थिति है, डिजिट के इंस्टाग्राम पर पिछले 3 महीनों में ही 25 मिलियन से ज्यादा व्यू दर्ज किए गए हैं।

End Of Feed