टेक एंड गैजेट्स

क्या करके मानेंगे एलन मस्क! Youtube की टक्कर में ला रहे हाई क्वालिटी वीडियो ऐप

Elon Musk X to Introduce Dedicated TV App: यूजर्स नए ऐप से ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम, एआई-पावर्ड टॉपिक, क्रॉस-डिवाइस एक्सपीरियंस, बेहतर वीडियो सर्च, आसान कास्टिंग और व्यापक उपलब्धता (अधिकतर स्मार्ट टीवी पर जल्द ही आने वाले) की उम्मीद कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Elon Musk X to Introduce Dedicated TV App: गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब को टक्कर देने के लिए एलन मस्क नई तैयारी कर रहे हैं। इसकी घोषणा सीईओ लिंडा याकारिनो ने की। एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जल्द ही यूजर्स के लिए हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड करने के लिए एक टीवी ऐप लॉन्च करेगा। एक्स टीवी ऐप का यूजर इंटरफेस काफी हद तक यूट्यूब जैसा होगा।

Elon Musk X to Introduce Dedicated TV App

एक्स पर क्या होगा बदलाव?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में याकारिनो ने कहा कि छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक, एक्स सब कुछ बदल रहा है। एक्स सीईओ ने कहा, ''जल्द ही हम एक्स टीवी ऐप के साथ आपके स्मार्ट टीवी पर रियल टाइम कंटेंट लाएंगे। बड़ी स्क्रीन पर हाई क्वालिटी, शानदार एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस के लिए यह आपका पसंदीदा साथी होगा।''

यूजर्स ट्रेंडिंग वीडियो एल्गोरिदम, एआई-पावर्ड टॉपिक, क्रॉस-डिवाइस एक्सपीरियंस, बेहतर वीडियो सर्च, आसान कास्टिंग और व्यापक उपलब्धता (अधिकतर स्मार्ट टीवी पर जल्द ही आने वाले) की उम्मीद कर सकते हैं।

End Of Feed