टेक एंड गैजेट्स

Apple Let Loose Launch Event: 7 मई को आ रहे नए iPad, M3 चिप से होंगे लैस, जानें फीचर्स

Apple Let Loose Launch Event: अगली जनरेशन के iPad Pro मॉडल के M3 चिपसेट और पहली बार OLED स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। बताया गया है कि इनमें पतले बेजेल्स होंगे और ये "ग्लॉसी और मैट स्क्रीन वर्जन" में उपलब्ध होंगे।
Apple Let Loose Launch Event

Apple Let Loose Launch Event

Apple Let Loose Launch Event: Apple अगले महीने अपना अगला हार्डवेयर इवेंट "लेट लूज" के लिए पूरी तरह तैयार है। यह 2024 में एप्पल का पहला बड़ा लॉन्च इवेंट होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक चैनलों के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लेट लूज में एप्पल अपने नए iPad की लॉन्चिंग कर सकती है। उम्मीद हैं कि क्यूपर्टिनो फर्म एक नए एप्पल पेंसिल के साथ नए अपग्रेडेड आईपैड प्रो और आईपैड एयर मॉडल पेश करेगी।

M3 चिप से होंगे लैस

अगली जनरेशन के iPad Pro मॉडल के M3 चिपसेट और पहली बार OLED स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। बताया गया है कि इनमें पतले बेजेल्स होंगे और ये "ग्लॉसी और मैट स्क्रीन वर्जन" में उपलब्ध होंगे। नए आईपैड के साथ मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इनमें एक नया रियर कैमरा मॉड्यूल और एक लैंडस्केप-ओरिएंटेड फ्रंट कैमरा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: गर्दा उड़ाने आया Itel S24 स्मार्टफोन, 9,999 रुपये में मिलेगा 108MP कैमरा और 16GB रैम

दावा किया गया है कि आईपैड एयर एम2 चिप पर चलेगा और इसे 10.9 इंच और 12.9 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया जा सकता है। कंपनी नए टैबलेट के साथ एक नए स्क्वीज जेस्चर फीचर के साथ एक अपडेटेड मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल भी पेश कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Google ने इजराइल प्रोजेक्ट का विरोध करने वाले 20 कर्मचारियों को निकाला, पहले गई थी 28 की नौकरी

कब होगी लॉन्चिंग

Apple ने मंगलवार (23 अप्रैल) को अपने वर्चुअल लॉन्च इवेंट के लिए एक इनवाइट जारी किया। यह कार्यक्रम 7 मई को सुबह 7 बजे पीटी ( भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) पर होने वाला है और शो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल टीवी ऐप के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट पोस्टर को टैगलाइन "लेट लूज" के साथ टीज किया गया है। इसमें एप्पल पेंसिल पकड़े हुए एक हाथ का चित्र दिखाया गया है जो बताता है कि इवेंट का मुख्य फोकस आईपैड होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited