टेक एंड गैजेट्स

Facebook Poke:अरे तो जिंदा है, फेसबुक में फिर से आ रहा पोक करने वाला फीचर, आपको याद तो है ना

Facebook Poke: जब स्टेटस अपडेट का दौर नहीं था तब “पोक” का राज था। यह एक तरह का डिजिटल टैप था, जिसका मतलब सबकुछ भी हो सकता था और कुछ भी नहीं। समय के साथ मेटा (Meta) ने सोशल नेटवर्किंग से मेटावर्स और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया, लेकिन अब वही पुराना “पोक” दोबारा वापसी कर रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Facebook Poke: एक दौर था जब हर कोई-ना-कोई, किसी-ना-किसी को फेसबुक पर Poke करता था। फिर इसके दिन लद गए लेकिन अब फिर से फेसबुक के Poke फीचर ने शानदार वापसी की है और वह भी नई डिजाइन और नए अवतार में। दूसरे शब्दों में जब स्टेटस अपडेट का दौर नहीं था तब “पोक” का राज था। यह एक तरह का डिजिटल टैप था, जिसका मतलब सबकुछ भी हो सकता था और कुछ भी नहीं। समय के साथ मेटा (Meta) ने सोशल नेटवर्किंग से मेटावर्स और फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया, लेकिन अब वही पुराना “पोक” दोबारा वापसी कर रहा है।

Facebook Poke/Photo-Facebook

फेसबुक पर हो रही पोक की वापसी

जी हां, वही पोक। यह छोटा-सा डिजिटल इशारा, जिसे कभी मजाकिया, कभी फ्लर्टिंग और कभी-कभी थोड़ा अजीब भी माना जाता था। मेटा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बताया कि अब पोक को फेसबुक ऐप में फिर से यूजर प्रोफाइल पर अधिक दिखाई देने लायक बना दिया गया है। इसके लिए facebook.com/pokes नाम से एक पेज भी बनाया गया है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ हुई पोकिंग एक्टिविटी देख सकते हैं और 2025 की नई ट्विस्ट यह है कि मेटा इसमें स्ट्रीक-स्टाइल मैकेनिक भी ला रहा है।

अब अलग-अलग इमोजी इस आधार पर दिखेंगे कि कितनी बार पोक का आदान-प्रदान हुआ है, जिससे यह फीचर कुछ हद तक स्नैपचैट स्ट्रीक जैसा लगेगा।

End Of Feed