टेक एंड गैजेट्स

Amazon Sale 2025: एचपी, सैमसंग और सोनी के प्रोडक्ट पर 80% तक की छूट, 23 सितंबर से शुरू होगी सेल

Amazon Great Indian Festival Sale 2025: Samsung के Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06 5G, Galaxy M16 5G, Galaxy A55 5G, Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G को सेल में सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Amazon Great Indian Festival Sale 2025

Amazon Great Indian Festival Sale 2025/Photo-Amazon

Amazon Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख की घोषणा हो गई है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 की शुरुआत 23 सितंबर से होने जा रही है। इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है।

GST Reform: कितने रुपये तक सस्ते होंगे स्मार्ट टीवी और एसी

अमेजन की इस सेल में Samsung, Apple, Realme, Dell और Asus जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। गैजेट के अलावा सेल में वॉशिंग मशीन, फ्रीज, एसी आदि को भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा।

फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल की टक्कर

अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट ने भी बिग बिलियन डेज सेल की घोषणा की है। वैसे तो अमेजन की सेल 23 सितंबर से शुरू होगी लेकिन अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर को ही शुरू हो जाएगी। अमेजन की इस सेल में नो कॉस्ट EMI ऑफर्स मिलेंगे। इसके अलावा कई सारे एक्सचेंज बोनस भी मिलेंगे। सेल में Samsung, Apple, iQOO और OnePlus जैसी कंपनियों के फोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। SBI के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर को 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया फ्लैगशिप, फ्री में मिलेगा Google AI Pro का सब्सक्रिप्शन

HP, Boat और Sony जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगीथ। सेल में LG, Samsung, Haier और Godrej के प्रोडक्ट पर भी करीब 65 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। Samsung के Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06 5G, Galaxy M16 5G, Galaxy A55 5G, Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G को सेल में सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

सेल में Samsung Galaxy Z Fold 6 को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। सैमसंग ने कहा है कि उसके स्मार्टफोन पर इस सेल में कम-से-कम 10,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited