टेक एंड गैजेट्स

Nano Banana AI Saree images: सोशल मीडिया में छाया लड़कियों का रेट्रो लुक, इन 3 प्रॉम्प्ट से बनाएं साड़ी वाली फोटो

Google Gemini Nano banana AI : गूगल ने हाल ही में एक ऐसा इमेज टूल लॉन्च किया जिसने सोशल मीडिया में भूचाल मचा दिया है। इस टूल का नाम Nano Banana इमेज है। अब यह टूल लड़कियों के बीच में जमकर पॉपुलर हो रहा है। इस टूल के जरिए लड़कियां इस समय साड़ी रेट्रो लुक वाली फोटो जमकर क्रिएट कर रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Gemini nano Banana ai saree: गूगल ने हाल ही में एक नए AI टूल को लॉन्च किया जिसका नाम है नैनो बनाना। गूगल का यह टूल कंपनी के Gemini AI प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध है। यह टूल करोड़ों यूजर्स रेट्रो स्ट्राइल में इमेज बनाने की सुविधा देता है। पिछले कई दिनों हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में रेट्रो इमेज लुक जमकर वॉयरल हो रही है। वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में इस समय Gemini Nano Banana AI इमेज जमकर छाई हुई हैं। अब इस टूल की मदद से लड़कियों की साड़ी इमेज खूब वायरल हो रही है।

नैनो बनाना इमेज टूल से आप अलग-अलग लुक में फोटो क्रिएट कर सकते हैं।(फोटो क्रेडिट- Pexels (L), Gemini AI generated (R).)

अगर आपको नहीं मालूम कि आखिर नैनो बनाना AI इमेज क्या है तो बता दें कि यह गूगल जेमिनी 2.5 फ्लैश AI चैटबॉट में इंटीग्रेटेड है। यह एक इमेज टूल है जिससे आप अलग-अलग तरह की इमेज क्रिएट कर सकते हैं। लड़कियों के बीच में नैनो बनाना इमेज टूल जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। लड़कियां इसकी मदद से अलग-अलग तरह से साड़ी में रेट्रो लुक वाली इमेज बना रही है जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं।

अगर आप भी Gemini Nano Banana एआई टूल की मदद से साड़ी की खूबसूरत रेट्रो इमेज बनाना चाहती हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की जररूत पड़ेगी। अगर आपके फोन में Gemini AI टूल नहीं है तो प्ले स्टोर से इसे इंस्टाल कर लें।

End Of Feed